किसानों की सोयाबीन 8600 रूपये प्रति क्विंटल खरीदी जाए किसान संघ ने की माग
,,कहां है? 16 तारीख को खंडवा में होगा बड़ा आंदोलनशंकर सिंह सोलंकी खंडवा किल्लौद भारतीय किसान संघ मालवा प्रांत जिला खऺडवा की तहसील ईकाई किल्लौद द्वारा तहसीलदार महोदय धनजी गरवाल को माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं कलेक्टर महोदय खंडवा के नाम दिया गया जिसमें मालूद कुकशी जैतापुर बलियापुरा अंबालाल झींगादड रोसड पाटाखाली धनवानी बिल्लौद मिनावा हरीपुरा सेमरुड कुंडिया गड़बड़ी नीमखेड़ा लहाडपुर गंभीर नादियाखेडा बरमलाय सोमगाव एवं किल्लौद आदि सभी ग्रामो से लगभग 150से 200किसान आए
। जिसमें सबसे पहले 16 09 2024को खंडवा की महारैली में जाने के लिये कहा गया तत्पश्चात किसानों की फसलों में सोयाबीन 8600। कपास 10500। मक्का 2500। एवं गेहूं 2700रु प्रति किवंटल की मांग अथवा फसलों की लागत का लाभकारी मूल्य दिया जाए। साथ ही क्षेत्रिय समस्याओं मे प्रमुख सी एम राईज स्कुल में बस का अभी तक संचालन ना होना शिक्षकों की भारी कमी,27कीजगह केवल 7 शिक्षक ही होना, पुलिस विभाग में आवासीय व्यवस्था ना होना, स्वास्थ्य विभाग में महिला डॉक्टर,लैब इंचार्ज, एवं अन्य डॉ की कमी आवासीय व्यवस्था ना होना बाऊनडरी बाल ना होना,इमारती लकड़ी, बांस बल्ली, एवं जलाऊ लकड़ी की व्यवस्था 20वर्ष बाद भी ना होना आवारा पशु एवं जंगली जानवरों से किसानों की फसलों को हानि होती हैं अतः वन विभाग द्वारा उचित कार्यवाही कर किसानों को राहत पहुंचाई जाए, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी शासकीय महाविद्यालय नहीं खुला, आई टी आई,आदि तकनीकी शिक्षा भी शुरू की जाएं, साथ ही मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाएं,खेत सड़क योजना पुनः शुरू की जाएं , रबी सीजन को देखते हुए खाद बीज का उचित भंडारण किया जाएं साथ ही विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भारी भरकम बिल दिये जा रहें हैं कम किये जाए। आदि समस्याओं से संबंधित ग्यापन दिया गया जिसमें वाचन भारतीय किसान संघ तहसील ईकाई अध्यक्ष श्यामलाल राठौर द्वारा किया गया एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए समस्त किसानो का आभार तहसील ईकाई मंत्री नीरज विश्वकर्मा द्वारा प्रकट किया गया