अभाविप के तत्वाधान में उत्कृष्ट विद्यालय में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया

किल्लौद शंकर सिंह सोलंकी सुदर्शन टुडे संवाददाता किल्लौद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद किल्लौद नगर इकाई के तत्वाधान में शास उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय किल्लौद में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया,नगर सहमंत्री श्री शैलेंद्र चौहान बंजारा ने विद्यार्थी परिषद के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी,ज्ञान,शील,एकता विद्यार्थी परिषद की विशेषता के जयघोष के साथ कार्यकर्म का शुभारंभ किया

,जिसमे विद्यालय के विद्यार्थीयो ने भाग लिया और विद्यालय परिसर में प्रथम दिवस में सदस्यता शिविर में लगभग 50 से अधिक विद्याथियो ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली,सदस्यता अभियान में विद्यालय परिसर से श्री कमल जमरा,श्री अशोक दमाहे,श्री दादूराम चौहान व श्रीमती संगीता सोनहाले जी ने सहयोग किया,विद्यार्थी परिषद कि और से नगर सहमंत्री श्री शैलेंद्र चौहान बंजारा,महाविद्यालय प्रमुख श्री जयंत प्रजापति, खेलो भारत सह प्रमुख श्री अमन ठाकुर,विद्यालय प्रमुख श्री मोहित मीणा,श्री ऋतुराज विश्वकर्मा,श्री विक्की नायक,श्री सुमित मीणा एवं विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।