देहदानी स्व प्राणहिता शुक्ला की जन्मजयन्ति पर लायन्स भोजन सेवा पर कराया भोजन लायन्स भोजन सेवा में स्व प्राणहिता शुक्ला को दी श्रद्धांजलि
*खण्डवा।लायन्स क्लब खण्डवा द्वारा जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित लायन्स भोजन सेवा केंद्र में देहदानी स्वर्गीय प्राणहिता शुक्ला की जन्म जयन्ति पर मरीजो,परिजनों व जरूरतमंदों को शुक्ला परिवार के सहयोग से भोजन कराया गया।नारायण बाहेती व सुनील जैन ने बताया कि गत दिनों सुश्री प्राणहिता शुक्ला के देवलोकगमन पश्चात उनकी अंतिम इच्छानुसार भाई अविनाश शुक्ला व शुक्ला परिवार द्वारा लायन्स नेत्रदान एवं अंगदान जनजागृति समिति के सहयोग से उनकी मृत देह को मेडिकल कालेज में दान किया गया
था।जन्मजयन्ति के अवसर पर लायन्स क्लब खण्डवा आनन्द के अध्यक्ष हरदीपसिंह खरबंदा, झोंन चेयरपर्सन पवन दीक्षित, पूर्व झोंन चेयरमैन अविनाश शुक्ला व शुक्ला परिवार के सदस्यों ने आज के भोजन में सहयोग कर मरीजो परिजनों व जरूरतमन्दों को अपने हाथों विशेष भोजन परोसा।इस अवसर पर भोजन सेवा केंद्र के गांधी प्रसाद गदले,नारायण बाहेती, राजीव शर्मा,झोंन चेयरपर्सन राजीव मालवीय व बी आर तिरोले,सनत श्रीमाली,शुशीला गदले,समाजसेवी सुनील जैन,मुकेश मैथिल आदि ने उपस्थित रहकर स्व सुश्री प्राणहिता शुक्ला जी को श्रद्धांजलि दी।सचिव घनश्याम वाधवा ने सभी का आभार माना।