श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में छप्पन भोग लगाकर निभाई विगत 21 वर्षो से जारी परम्परा

***गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों से गुंजायमान हुआ किशोर नगर क्षेत्र*खंडवा।। किशोर नगर स्थित श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में क्षेत्रवासियों के सहयोग से भगवान श्रीगणेश जी को छप्पन भोग का आयोजन मंदिर पुजारी पं. श्री संजय राजवैध के सानिध्य में बुधवार को हुआ

। यह जानकारी देते हुए आशीष अग्रवाल एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन श्री सिध्दीविनायक गणेश मंडल के तत्वावधान में विशेष अतिथि के रूप में मंगल यादव एवं महापौर अम‌ता अमर यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सेवादास पटेल, वार्ड पार्षद स्वाति सुधीर साकल्ले, वार्ड पार्षद अनिता आशीष शर्मा, इनरव्हील क्लब खंडवा स्पार्कल्स संस्थापक अध्यक्ष पिंकी राठौर मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम के पूर्व में इनरव्हील क्लब खंडवा स्पार्कल्स पदाधिकारियों व्दारा स्वच्छता का संदेश दिया एवं वेस्ट से बेस्ट प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रिद्धि सिद्धि के दाता श्रीगणेश जी की आरती एवं 56 भोग महाप्रसादी पश्चात केक काटकर भगवान श्रीगणेश जी का जन्मोत्सव मनाया गया। आरती के दौरान गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों एवं ढोल नगाड़ों की थाप से किशोर नगर क्षेत्र गुंजायमान हुआ। छप्पन भोग में पं. मनोज उपाध्याय, आशीष अग्रवाल, मनोहर चन्दानी, किशोर नगर रहवासी संघ अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी, शिवनारायण लाड़, हीरालाल पटेल, सुनील सोमानी, केएल सोनी, शेलेन्द्र मौर्य, अभिषेक अग्रवाल, श्री धड़नेकर जी, दिनेश बरोले, श्रंगी उपाध्याय, नंदकुमार भगत, निर्मल मंगवानी, दीपक तांबट, राजू लोधे, राजू चतुर्वेदी, रजत दुबे, इनरव्हील क्लब खंडवा स्पार्कल्स वर्तमान अध्यक्ष संगीता जैन, क्लब सम्पादक मीरा व्यास, अन्नपूर्णा तंवर, आरती चौहान, श्री सिध्दीविनायक गणेश महिला मंडल की मातृशक्ति आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासीगण उपस्थित थे।