खंडवा में निराश्रित मवेशी मुक्त अभियान के अंतर्गत मोघट क्षेत्र, शासकीय अस्पताल और आनंद नगर में सघन कार्यवाही
****खंडवा नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे निराश्रित मवेशी मुक्त अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 11 सितंबर को मोघट क्षेत्र, शासकीय अस्पताल और आनंद नगर में सघन कार्यवाही की गई। इस अभियान के तहत 20 मवेशियों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर गौशाला में छोड़ा गया
, जिससे इन क्षेत्रों में मवेशियों से उत्पन्न समस्याओं का समाधान हो सके।निगम उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात को अस्थायी रूप से बाधित किया गया, जिससे कुछ समय के लिए नागरिकों को परेशानी हुई। श्री सिटोले ने बताया कि “क्षणिक असुविधा से स्थायी समाधान मिल सकता है, और हम सभी को इस असुविधा को धैर्यपूर्वक स्वीकार करना चाहिए।”
इस अभियान में सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश ललित, प्रभारी बाज़ार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी श्री अजय सरासर, और अन्य कर्मचारी—श्री कपिल, श्री विकी, श्री संदीप, श्री मोहन, श्री निखिल, एवं श्री सचिन—भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। इस सफल अभियान से नगर के इन प्रमुख क्षेत्रों में सुरक्षा और स्वच्छता को बढ़ावा मिला है। नगर निगम का यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा ताकि खंडवा को निराश्रित मवेशी मुक्त शहर बनाया जा सके।