उत्साह के साथ मनाते हुए ईद मिलादुन्नबी पर्व पर निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी

,प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का यौमे विलादत देश और दुनिया में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है,

तो वहीं इस दौरान खंडवा में भी बीते सालों की तरह ही इस साल भी यह पर्व बड़े ही शान ओ शौकत के साथ मनाया जाएगा । इसको लेकर शहर काजी सैय्यद निसार अली ने बताया कि इस पर्व को देखते हुए जहां एक ओर सामज जन अपने अपने घरों को लाइटिंग और अन्य साज सज्जा के उपकरणों से सजा रहे हैं वहीं दूसरी ओर मुस्लिम मुहल्लों को भी इस दौरान हरे झंडों और नए नए तरीकों से सजाया जा रहा है, जोकि पूरे 12 दिन तक यह सिलसिला इसी तरह चलता रहेगा ।वहीं शहर काजी ने बताया कि, दुनिया भर में अमन ओ चैन का पैगाम देने वाले पैगम्बर साहब का जन्मदिन दुनियाभर में 12 रबी उल अव्वल 1446 हिजरी को मनाया जाता है जोकि इस वर्ष भी दिनांक 16 सितंबर 2024 दिन सोमवार को यह पर्व मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में मनाया जाएगा । इस दौरान खंडवा नगर में सुबह लगभग 10:00 बजे शहर के ईमलीपुरा चौक से पर्व पर निकलने वाला जुलूसे ईद मिलाद उन नबी निकाला जाएगा, जो शहर के परंपरागत मार्गों से होता हुआ वापस इमली पुरा चौक तक पहुंचेगा । जिसके बाद जुलूस का इख़्तेताम जश्ने ईद मिलादुन्नबी कम्युनिटी हॉल में करते हुए सीरत उन नबी पर बयान किया जाएगा ।