सद्भावना मंच के कार्यक्रम में आए सिख समाज गुरुद्वारा प्रमुख महावीर वाणी पर संबोधित किया खंडवा
महावीर जन्म कल्याणक जैन समाज के संवत्सरी पर्व के समापन पर क्षमा वाणी कार्यक्रम में आमंत्रित सिख समाज गुरुद्वारा प्रमुख ज्ञानी जसविंदर सिंह राणा आए। महावीर स्वामी पर संबोधित करते हुए उन्होंने महावीर स्वामी तथा सिख धर्म प्रमुख गुरुनानक देव जी की वाणी में समानता के कई उदाहरण देते हुए प्रकाश डाला सद्भावना मंच सदस्यों ने क्षमा वाणी के अवसर पर एक दूसरे से तथा ज्ञानीजी ने भी सभी से क्षमा याचना की।
ज्ञानीजी ने यह भी कहां क्षमा कर देने से मनुष्य का मन हल्का एवं पवित्र हो जाता है। उसके अंदर कोई गठान नहीं रहती।वह खुशमिजाज रहता है। जिसको क्षमता की गई है उसे भी ध्यान रखना चाहिए दोबारा वह उसी तरह की गलती ना करें। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन तथा सदस्यों ने भी संबोधित किया तथा ज्ञानी जी का आभार माना। बड़े भावनात्मक कार्यक्रम में ज्ञानी जी के साथ ही मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन,पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते, गणेश भावसार, सुनील जैन, कन्हैया मंडलोई, सुनील सोमानी, डॉ जगदीश चौरे, दिलीप पारवानी, अतुलसिंह रावत, सुभाष मीणा, राधेश्याम साक्य, डॉ एम एम कुरैशी, त्रिलोक चौधरी, मुरली कोडवानी,तथा अन्य मौजूद थे।