राजेश वाधवानी मप्र सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक नियुक्त

**खंडवा।भारतीय सिंधू सभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजेश वाधवानी को मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के अंतर्गत आने वाले सिंधी साहित्य अकादमी के निदेशक पद पर पुनः नियुक्त किया गया है।सिंधी समाज खंडवा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि श्री वाधवानी को दूसरी बार निदेशक बनाए जाने पर स्थानीय सिंधी समाज में हर्ष व्याप्त है।

उल्लेखनीय है कि वे निरंतर सक्रिय रहते हैं और सामाजिक सरोकार से संलग्न रहते हैं,साथ ही खंडवा से उनका जीवंत संपर्क भी बना हुआ रहता है।खंडवा के युवा वर्ग को उनके आगामी कार्यकाल से काफी उम्मीदें हैं।उनकी कार्यकुशलता और सक्रियता के कारण उनकी नियुक्ति दूसरी बार की गई है।श्री वाधवानी को भारतीय सिंधू सभा के संरक्षक गेहीराम सीतलानी,अध्यक्ष घनश्याम वाधवा,युवा शाखा प्रदेश महामंत्री आकाश आहूजा,महामंत्री साधु लखानी,महामंत्री महेश कुमार चंदवानी,उपाध्यक्ष किशोर लालवानी,समाजसेवी डॉक्टर जी एल हिंदूजा,अनिल आरतानी,प्रवक्ता कमल नागपाल,युवा शाखा के सागर आरतानी,महिला शाखा अध्यक्ष कोमल होतवानी और युवा शाखा सोशल मीडिया प्रभारी मनीष कुमार मलानी सहित सिंधी समाज खंडवा के समस्त सामाजिक संगठनों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।उधर भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव और भारतीय सिंधू सभा के प्रदेश महामंत्री और भाजपा विधायक श्री भगवानदास सबनानी ने भी उन्हें व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।