बैकलेन सौंदर्य करण अभियान एक दिवासी विशेष अभियान के दिन 7 सितंबर 2024 को शहर के विभिन्न वार्डों में बैकलाइन सफाई अभियान के अंतर्गत रहवासियों द्वारा बैकलाइन की सफाई की गई
साथ ही रहवासी संघ के बच्चे और स्कूल के बच्चों द्वारा बेक लाइन में रंगोली बनाई गई एवं वॉल पेंटिंग का कार्य किया गया इसमें विशेष रूप से किशोर नगर रहवासी संघ के बच्चों द्वारा वॉल पेंटिंग का काम किया गया जिसमें श्रीमती जानकी अग्रवाल जी का विशेष योगदान रहा यहां वॉल पेंटिंग के बाद बच्चों को पुरस्कार वितरण किए गए झोन क्रमांक 6 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 में जीएमएस उर्दू स्कूल के बच्चों के सहयोग से रंगोली बनाई गई झोन क्रमांक 3 के बुधवार बाजार बेकलेन में रंगोली बनाई गई
झोन 05 सिंधी कॉलोनी में बेकलेन की सफाई कर रंगोली बनाई गई जहां रह वासियों का सहयोग प्राप्त हुआ इस कार्य में झोन प्रभारी भुवन श्रीमाली, वार्ड प्रभारी जय खराले, वार्ड प्रभारी लोकश गाढ़े, योगेश सारसर, पवन गाढ़े,आई ई सी टिम से कुमारी दीपमाला कटारे, उमा हिरवे, दीपिका श्रीवास, संदीप खराले,रवि शर्मा उपस्थित रहे