सद्भावना मंच में आए उपकुलपति तथा दो प्राचार्य* खंडवा,सद्भावना मंच में शिक्षक दिवस के अवसर पर आमने-सामने कार्यक्रम आयोजित किया गया।
*जिसमें सीवी रमन विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ अरुण जोशी, रजिस्ट्रार रवि चतुर्वेदी, दादाजी इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉ सपना अरझरे, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर मनोज नरवरे, आए। मंच द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
सभी अतिथियों ने अपने-अपने संस्थानों में किए जा रहा है नवाचारों के बारे में तथा शिक्षा जगत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सदस्यों के प्रश्नों का समाधान किया।सीवी रमन विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ जोशी ने उनके विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ ही कृषि के क्षेत्र में किये जा रहे हैं नए-नए प्रयोग के बारे में तथा उन्नत किस्म के कृषि उत्पाद पैदा करने के बारे में बताया। सर्वप्रथम शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। सभी अतिथियों ने उनके बारे में जानकारी दी। सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने सभी अतिथियों का शाल, मोती की माला, श्रीफल से सम्मान किया।
सदस्यों ने गुरुजनों के साथ ही देश के सभी शिक्षकों को नमन किया। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, पूर्व अधीक्षक सुरेंद्र गीते नेता प्रतिपक्ष मालू राठौर भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार क दवे महेश मूलचंदानी पार्षद मोइन खान राधेश्याम शाक्य प्रशिक्षक अमीन खान अर्जुन बुंदेला डॉक्टर एम एम कुरैशी सुभाष मीणा सहित अन्य मौजूद थे।