मेयर इन काउंसिल की बैठक में 23 महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्च

**खंडवा, 6 सितंबर: महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव की अध्यक्षता में आज मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें 23 अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एमआईसी के सभी सदस्य, नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित विभागों के विषय शामिल थे:-

**राजस्व एवं वसूली विभाग:** ट्रांसपोर्ट नगर में 48 भूखंडों का आवंटन।- **जनकार्य एवं उद्यान शाखा:** 5 विषयों पर चर्चा।- **स्वास्थ्य विभाग:** 5 विषय।- **विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग:** 1 विषय।- **जल विभाग:** 2 विषय।- **लेखा विभाग:** 3 विषय।- **एनयूएलएम विभाग, विधि प्रकोष्ठ और स्थापना शाखा:** क्रमशः 1-1 विषय।**प्रमुख प्रस्ताव और निर्णय:**1. **दादाजी मंदिर परिसर में शौचालय निर्माण:** 72 लाख 98 हजार रुपये की अनुदान राशि के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया।2. **सेनेटरी लैंडफिल एवं बायो सीएनजी प्लांट:** अवशिष्ट निम्नीकरण के लिए प्रस्तावित।3. **वाल्मीकि गोगदेव उत्सव हेतु अनुदान:** श्री वाल्मीकि गोगदेव उत्सव एवं दंगल समिति को 50 हजार रुपये का अनुदान देने का प्रस्ताव।4. **कर्मचारियों के एनपीएस योगदान:** स्थायी और विनियमित कर्मचारियों के वेतन से एनपीएस कटौती और निकाय द्वारा अंशदान हेतु 3 करोड़ 50 लाख रुपये की स्वीकृति।5. **दीनदयाल अंत्योदय रसोई:** शहर के नागरिकों को न्यूनतम मूल्य पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए इस योजना को जल्द शुरू करने की योजना।6. **गीता भवन निर्माण:** शहर में गीता भवन निर्माण के लिए उचित स्थान के चयन हेतु महापौर और एमआईसी सदस्य सर्वेक्षण करेंगे।बैठक में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, एमआईसी सदस्य श्री अनिल विश्वकर्मा, श्री राजेश यादव, श्री आशीष चटकेले, श्री अनिल बाबा, श्री वरुण विकी बावरे, श्रीमती फ़िरोज़ा रियाज़ मार्शल, नगर निगम प्रभारी आयुक्त श्री एस.आर. सिटोले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक के निर्णयों से शहर के विकास को एक नई दिशा मिलेगी और नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार की संभावनाएँ प्रबल होंगी जिन पुराने रोडो का सांसद विधायक महापौर ने शिलान्यास किया था वह रोड अभी तक अधूरे पड़े हैं एमएलबी के पास बाईपास रोड अभी तक नहीं बना है नगर निगम को इस और ध्यान देना चाहिए 1 साल हो गया है अभी तक रोड नहीं बना है