कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में ली अधिकारियों की बैठक

खण्डवा 4 सितम्बर, 2024 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने बुधवार को जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारनेकर, श्री राजेश रघुवंशी, अपर कलेक्टर श्री अरविन्द चौहान, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दादू, सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित सहित विभिन्न अधिकारिगण मौजूद थे।

बैठक में उन्होंने चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। बैठक में उन्होंने स्ट्रीट लाइट्स चेक करने के निर्देश दिये जिससे प्रकाश की व्यवस्था सुचारू बनी रहे। बैठक में उन्होंने मरचूरी के पास बॉउंड्रीवॉल बनाकर रास्ते को बंद करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जगह चिन्हित करने तथा एक कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस पुलिस कन्ट्रोल रूम, सिविल सर्जन कक्ष एवं जिला अस्पताल में देने के निर्देश दिए, ताकि मॉनिटरिंग पर्याप्त हो सके। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में बाहर के वेण्डर को प्रवेश नहीं दिए जाने के लिए भी कहा। उन्होंने बताया कि मरीज के साथ जो भी अटेण्डर साथ में आते हैं उनके लिए पास जारी किए जायें। साथ ही उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ड्रेस कोड में आने एवं पास जारी करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न कर सके इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ कर ली जायें