आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में हुई बैठक

आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में हुई बैठकखण्डवा 04 सितम्बर, 2024 – राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के अध्यक्ष एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन की अध्यक्षता व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, खण्डवा के सचिव/जिला न्यायाधीश श्री यशवंत मालवीय के समन्वय से 4 सितम्बर को आगामी नेशनल लोक अदालत दिनांकित 14 सितम्बर को

अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरण के निराकरण हेतु न्यायाधीशगण एवं बीमा कंपनी, नगर पालिक निगम, दूर संचार निगम, एन.एच.डी.सी, विद्युत विभाग आदि के अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ जिला न्यायालय खण्डवा के सभागृह में बैंठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमति ममता जैन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खण्डवा के सचिव श्री यशवंत मालवीय द्वारा आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में चर्चा कर लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक न्यायालीन एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गयें।