विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम संपन्न* श्री झूलेलाल मन्दिर, सिंधी कॉलोनी,खण्डवा

*खंडवा।समाज में महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और बलात्कार के मामलों के खिलाफ आवाज उठाते हुए भारतीय सिन्धू सभा शाखा खण्डवा द्वारा बंगाल के कोलकाता में इस देश की बेटी के साथ हुए हैवानी बलात्कार एवं मृत्यु की घटना पर एक विरोध प्रदर्शन एवं श्रद्धांजली कार्यक्रम गत रात्रि श्री झूलेलाल मन्दिर,सिंधी कॉलोनी खण्डवा पर आयोजित

कर न्याय की मांग की गई और पीड़ितों के प्रति अपना समर्थन और सहानुभूति व्यक्त किया गया।भारतीय सिन्धू सभा खंडवा के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि संस्था के उपस्थित सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर और मौन धारण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।महामंत्री साधू लखानी एवं महेश चंदवानी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारी एकता और समर्थन से ही हम एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।सभी को इससे जुड़ते हुए महत्वपूर्ण मुद्दे पर अपनी आवाज़ उठाना चाहिए। आयोजन में मोमबत्ती जलाकर एवं दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संरक्षक दादा गेहीराम सीतलानी एवं अध्यक्ष घनश्याम वाधवा के मार्गदर्शन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में भारतीय सिन्धू सभा खण्डवा मुख्य शाखा, युवा शाखा, महिला शाखा के अनेक सदस्य, श्री झूलेलाल नवयुवक मण्डल के पदाधिकारी, मातृशक्ति एवं सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।