पंधाना पुलिस ने फल व्यापारी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करने वाले महाराष्ट्र के आरोपी तथा साजिशकर्ता पत्नी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

 

खंडवा, जावेद एलजी 

घटना का विवरण – घटना दिनांक 24.05.2025 के सुबह करीबन 04.00 बजे पुलिस चौकी बोरगांव पर सूचना प्राप्त हुयी कि मस्जिद के पास बोरगांव में रहने वाले फल व्यापारी आमीन पिता खलील खां को किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया है। सूचना पर पुलिस चौकी का बल मौके पर पहुंचा तथा घायल आमीन खां को जिला अस्पताल खंडवा इलाज हेतु भेजा गया। जहां पर आमीन को मृत घोषित किया गया। उक्त घटना पर धाना पंधाना पर मर्ग क्र 40:25 धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता का कायम कर अनुसंधान में लिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर इस बात की पुष्ट हुयी कि मृतक आमीन की मृत्यु गन शांट से हुयी है। मर्ग जांच के दौरान मृतक के घर से कारतूस का खाली खोका भी जप्त किया गया। मर्ग जांच के दौरान मृतक के परिजनों के कथन पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य साक्ष्यों के आधार पर मृतक आमीन की पत्नी शहनाज बी के प्रेमी अख्तर सैय्यद नि चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र के विरूद्ध धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता एवं 25/27 आयुध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक खण्डवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री महेन्द्र तारनेकर तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में अपराध क्रं.-196/25 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता में सनसनीखेज मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये आरोपी अख्तर पिता सैय्यद अकील अली उम्र 25 साल निवासी बारगनअली मदीना मस्जिद के पास चोपड़ा जिला जलगांव की तलाश हेतु थाना प्रभारी पंधाना निरीक्षक दिलीप देवडा एवं थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

अनुसंधान – अनुसंधान के दौरान आरोपी अख्तर पिता सैय्यद अकील अली उम्र 25 साल निवासी बारगनअली मदीना मस्जिद के पास चोपड़ा जिला जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी। आरोपी अख्तर ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक की पत्नी शहनाज से प्रेम प्रसंग था तथा करीबन पांच महीने पहले शहनाज को वह अपने साल लेकर महाराष्ट्र चला गया था और कुछ दिन बाद शहनाज वापस अपने पति के पास बोरगांव आ गयी थी। इस दौरान भी शहनाज अख्तर के फोन व इंस्टाग्राम पर बात करती थी। शहनाज बी और अख्तर ने आमीन को रास्ते से हटाने के लिए उसको जान से मारने का षणयंत्र रचा और दिनांक 23-24 मई 2025 की दरम्यानी रात अख्तर बोरगांव में शहनाज के घर का दरवाजा खटखटाया तो शहनाज ने दरवाजा खोल दिया तो अख्तर घर में घुस गया तथा योजना के अनु‌सार अख्तर आमीन खान के सिर में गोली मार कर फरार हो गया। मृतक एवं उसकी पत्नी शहनाज उम्र 35 साल के चार बच्चे थे।

जप्त सामग्री-घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाईकल आरोपी अख्तर के कब्जे से जप्त किये गये है।

अपराध में आरोपी अख्तर तथा मृतक की पत्नी शहनाज उम्र को गिरफ्तार किया गया है, जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

सराहनीय कार्य निरीक्षक दिलीपसिंह देवडा थाना प्रभारी पंधाना, थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य, उप निरीक्षक रामप्रकाश यादव चौकी प्रभारी बोरगांव, उप निरीक्षक सुमन पवार थाना पंधाना, सउनि प्रतापसिंह बास्कले चौकी बोरगांव, सउनि विरेन्द्रसिंह बिसेन चौकी बोरगांव, प्रआर 216 सचिन, प्रआर. जितेन्द्र राठौर सायबर सेल, आरक्षक 75 सुरसिंग, आरक्षक 794 उम्मेद, आरक्षक 749 सतीश, आरक्षक 648 चेतन, मआर 183 मनीषा, आर 763 माधुरी एवं थाना प्रभारी चोपडा जिला जलगांव एवं उनके स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक खण्डवा द्वारा टीम को 10,000 रू. नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।