कलेक्टर श्री गुप्ता ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं और निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
खंडवा( जावेद एलजी ) 20 मई, 2025 – शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत नागरिकों की शासकीय कार्यालयों से संबंधित समस्याओं का निराकरण अधिका
रियों द्वारा किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समस्याओं के आवेदन लेकर आए विभिन्न नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्री अरविंद चौहान सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।
जनसुनवाई में आवेदिका श्रीमति ममताबाई पति स्व. रूपसिंग असबारे निवासी ग्राम बीड, खंडवा द्वारा उनके पति के मृत्योपरांत उनके बेटे को अनुकम्पा नियुक्ति, ग्रेच्युटी राशि, एरियर राशि एवं अन्य पेंशनर्स के लाभ दिलाये जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने श्री ए.सी. पांडेय को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। एक अन्य आवेदिका श्रीमति प्रियंका सावनेर पति स्व. धनराज सावनेर निवासी सिंघाड़तलाई, खंडवा द्वारा पति की मृत्योपरांत उनके बच्चों की फीस माफ कराने की सहायता देने तथा उन्हें किसी भी एनजीओ या अस्थाई नियुक्ति पर रखे जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदक किशोरसिंह पिता दौलतसिंह निवासी ओंकारेश्वर, बालवाड ने ममलेश्वर मंदिर को शासकीय किये जाने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एस.डी.एम, पुनासा को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदिका छाया वर्मा निवासी पंजाब कॉलानी, राजेन्द्र नगर खण्डवा ने बताया कि उनके पुत्र ने 2 मई को घर में फाँसी लगा ली थी और वह एक गरीब महिला है तथा उनकी कोई आय नहीं है एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने संबंधित अधिकारी को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आवेदकगण कमलसिंह सूर्यवंशी, धनसिंह सूर्यवंशी तथा सेवकराम कुशवाह द्वारा झिरन्या लिफ्ट एरीगेशन में ग्राम रोशनहार में सिंचाई हेतु पाइप लाईन जोड़ने की माँग की, जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता ने एन.वी.डी.ए. को जाँच कर समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जनसुनवाई में लगभग 105 आवेदन प्राप्त हुए।