कलेक्टर श्री गुप्ता ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 

खंडवा (जावेद एलजी )             19 मई, 2025 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले में संचालित निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की और कहा कि जो कार्य शेष हैं, उन्हें शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए रूफटॉप वॉटर हार्वेस्टिंग की जाना है, जिसके तहत जिले में निजी भवनों पर 50 प्रतिशत तथा शासकीय भवनों पर 100 प्रतिशत कार्य 30 मई तक कराये जाने का लक्ष्य दिया है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने अपने अधीनस्थ कार्यालयों में इस कार्य की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने आँचल अभियान की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।कलेक्टर श्री गुप्ता ने राजस्व भूमि पर तालाब एवं पट्टे, सिंगाजी में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा जिले में पीओपी की मूर्ति निर्माण पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ओंकारेश्वर में नाविक संघ,मुद्रा लोन, अमृत सरोवर, मनरेगा कार्यों की जानकारी ली तथा पुराने कार्य जल्दी करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा नंदन फलोद्यान के संबंध में सातों जनपदों में उद्यानिकी द्वारा चयनित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। साथ ही जिले में सूखे और अनुपयोगी नलकूपों को रिचार्ज करने की जानकारी के अलावा आंगनवाड़ी में मरम्मत कार्य जिसमें छत मरम्मत, फ्लोरिंग, बच्चियों के स्कूलों में बाउंड्रीवाल एवं स्कूल मरम्मत कार्य, खाद्य एवं कृषि विभाग द्वारा गेहूँ के उपार्जन, नरवाई जलाने पर की गई कार्यवाही, पेंशन आदि विभागों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की। साथ ही राजस्व विभाग की लंबित शिकायतों के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए।

बैठक के आरंभ में कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जिले में कक्षा 10वीं में 98.06 प्रतिशत अंक लाने पर आर्यन तथा चारवी शामनानी और कक्षा 12वीं में 96 प्रतिशत अंक लाने पर जयदीप कुमार को प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी को रविवार को एक्सट्रा क्लास माह दिसंबर, जनवरी एवं फरवरी में लगाये जाने के निर्देश दिए।

इस दौरान अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।