स्कूल बस, यात्री बस एवं अन्य वाहनों की जाँच कर कार्यवाही की एवं लगाया जुर्माना

 

खंडवा।(  जावेद एलजी  )         18 मई, 2025 – अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, खण्डवा ने बताया कि रेवोत्तमा स्कूल मूंदी, एच.पी.एस पब्लिमक स्कूल सहेजला, जेएसएस लर्निंग टैम्पल स्कूल एवं सेंट मेरी स्कूल मूंदी की स्कूल बसों की जाँच की गई। जाँच के दौरान बसों में अनियमितताएं पाये जाने पर 4 स्कूल बसों पर कार्यवाही की और उनसे 6 हजार रूपए का जुर्माना वसूल किया गया।

उन्होंने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देशित किया है कि स्कूलों की अवकाश अवधि में अपनी स्कूल बसों के सुरक्षात्मक, तकनीकी मानकों जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, खिडकियों में सुरक्षात्मक ग्रिल, स्पीड गवर्नर, पैनिक बटन आदि व आवश्यक दस्तावेजी अर्हताएं जैसे परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, चालक का लायसेंस की पूर्तियां पूर्ण करायें एवं की गई कार्यवाही से कार्यालय को अवगत करावें। उन्होंने कहा कि कार्यालय की टीम व्दारा स्कूल में निरीक्षण के दौरान बसों में अनियमितताएं पाई जाने पर, नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, खण्डवा एवं यातायात पुलिस द्वारा इंदौर रोड पर संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। जाँच करने के दौरान जिन यात्री बसों व अन्य वाहनों में कमियां पाई गई, उनके विरुद्ध मोटर व्हीकल, 1988 की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर यात्री बस व अन्य वाहनों पर 26 हजार 100 रूपये का अर्थदंड लगाया