थाना नर्मदानगर द्वारा 180 कि.ग्रा. बिजली के तार के साथ चोर को पकडा
खंडवा,( ज़ावेद एलजी )
थाना नर्मदानगर अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में एल. एन्ड. टी. कंपनी द्वारा132 के.व्ही. हाईपरटेन्शन विद्युत की लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त कार्य के दौरान लगातार विद्युत के तार चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में दिनांक 18/05/2025 को फरियादी श्रवण पिता विक्रमसिंग, सुपरवाईजर एल.एन्ड.टी. कंपनी द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि हेलीपेड के पीछे जंगल में से उनकी कंपनी की 132 के.व्ही. का करीब 180 कि.ग्रा. एल्युमिनियम वायर चोरी हुआ है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी व एस.डी.ओ.पी. मूँदी श्री रवीन्द्र बोयट के मार्गदर्शन मे तथा थाना प्रभारी नर्मदानगर निरीक्षक विकाश खींची के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा लगातार पतारशी करते हुए मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 19/05/2025 को आरोपी राजेश पिता बाबूलाल चौधरी उम्र 36 साल निवासी जवाहर नगर, देवास हाल पुनासा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा 180 कि.ग्रा. विद्युत तार तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया है।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी नर्मदानगर निरीक्षक विकाश खींची, सउनि महेश श्रीवास्तव, प्र.आर.399 सुनील झिल्वे, आर. 775 पुरुषोत्तम उपलावदिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।