महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्यवाहीआरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालयखंडवा

थाना महिला संबंधित अपराध में त्वरित कार्यवाहीआरोपी को गिरफ्तार कर पेश किया न्यायालयखंडवा, जिला- खण्डवा दिनांक 22.08.24 थाना धनगाँव में

,।पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विजय वर्मा हमराह बल द्वारा थाना धनगाँव के महिला संबंधित अपराध मे दिनांक 21/08/24 को नाबालिग द्वारा अप. क्रमांक 197/24 धारा 74, 75, 351(2) BNS एवं 7/8 पाक्सो एक्ट का अपराध आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराई गई, जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजा उर्फ राजकुमार पिता कमल जाति चमार उम्र 24 साल, निवासी सुलगांव थाना धनगाँव को दिनांक 21/08/24 को ही गिरफ्तार किया गया।आरोपी को दिनांक 22/08/24 को जिला खंडवा न्यायालय में पेश किया गया । सराहनीय भूमिका:– थाना प्रभारी धनगांव निरीक्षक विजय वर्मा, उनि चेतना चौहान एवं आर. 516 प्रमोद की सराहनीय भूमिका रही है।खंडवा से भवानी प्रसाद की रिपोर्ट