पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया देर रात थाना व चौकियों का औचक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा किया हरसूद एवं पिपलोद थाने का आकस्मिक निरीक्षण

खंडवा, 20 अप्रैल 2025

खंडवा( जावेद एलजी  )            पुलिस महानिदेशक महोदय, मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेशभर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने जिले के थाना एवं चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 19.04.25 के देर रात्रि पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा थाना थाना हरसूद एवं थाना पिपलोद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर मे हवालात, मालखाना, रिकॉर्ड रूम, सीसीटीवी, संधारित विभिन्न रजिस्टर एवं थाने पर रखे बलवा ड्रिल सामग्री को भी चेक किया गया एवं जरायम व व्हीसीएनवी रजिस्टर को चेक कर उसमे पाई गई कमियों को पूर्ण करने हेतु टीप अंकित की गई। थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारियों को निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को नियमित रूप से चेक करने की हिदायत दी गई। ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारी से चर्चा कर थाना प्रभारियों को बेहतर व सुदृढ़ पुलिसिंग तथा आमजन हेतु पुलिस की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खंडवा श्री राजेश रघुवंशी द्वारा थाना कोवताली, थाना मूंदी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मालखाने, बंदी गृह, जरायम, रिकॉर्ड रजिस्टर एवं थाने की व्यवस्थाओं से संबंधित निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक खंडवा के नेतृत्व में जिले के अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी अपने-अपने अनुभाग के थानों का रात्रि में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे द्वारा थाना पदमनगर व चौकी रामेश्वर, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) खंडवा श्री अनिलसिंह चौहान द्वारा थाना जावर व थाना छैगांवमाखन, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूंदी श्री महेश दुबे द्वारा थाना मांधाता व थाना धनगांव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा थाना खालवा व चौकी रोशनी तथा उप पुलिस अधीक्षक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती नेहा पच्चीसिया थाना मोघटरोड़ व थाना छैगांवमाखन का औचक निरीक्षण कर थाने के विभिन्न रिकार्ड व रजिस्टर तथा हवालात चेक किए गये आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।

डीजीपी महोदय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार प्रदेश के विभिन्न थाना व चौकियों मे किए गये औचक निरीक्षण से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में बढाया गया सुदृढ़ कदम हैं। विगत 01 माह पूर्व मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों व राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रदेश भर के लगभग 500 से अधिक थाना व चौकियों का रात्रि में औचक भ्रमण किया गया था। थाना एवं थाने के रिकार्ड का रख रखाव व आमजन हेतु बेहतर सुविधा एवं सुदृढ़ पुलिसिंग हेतु यह औचक निरीक्षण निरंतर जारी रहने के निर्देश दिए गये है।