दिनांक 22/08/2024 कलेक्टर कार्यालय में सुन्नी औलमा व आईम्मा काउंसिल व शहर का़ज़ी के नेतृत्व में पंडित महंत रामगिरी महाराज गुस्ताख़ ए रसूल के खिलाफ ज्ञापन दिया गया और साथ में F I R दर्ज कराने की मांग की गई।

आज

हज़रत खानशाहवली वार्ड क्रमांक 36 खण्डवा के पार्षद मोहम्मद शब्बीर क़ादरी साहब ने बताया। पंडित रामगिरी महाराज ने नासिक महाराष्ट्र में एक धार्मिक प्रवचन के दौरान मजहब ए इस्लाम के बारे में अनर्गल बयान दिया। इसके साथ ही मुसलमानों के आखिरी नबी हुजूर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और उम्मूल मोमिनीन मुसलमानों की मां आयशा सिद्दीकी रदिअल्लाहु ताअला अन्हा की शान में बहुत ही गंभीर आपत्तिजनक टिप्पणी की बेअदबी की गुस्ताखी की इसी बात को लेकर मुल्क ए हिंदुस्तान में तमाम मुसलमानों के दिलों को आहत पहुंची धार्मिक भावनाएं आहत हुई।

खण्डवा (म.प्र) के मुसलमानों में बहुत ज्यादा आक्रोश व्याप्त हैं। उसी के लिए लेकर मुसलमानों ने अहतेजा़ज अपना विरोध प्रकट किया। और इस पंडित रामगिरी महाराज पर FIR दर्ज कराके गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। ताकि एक नज़ीर बने।

इस अवसर पर सुन्नी औलमा व आईम्मा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना अबरार अहमद क़ादरी, शहर क़ाज़ी सय्यद निसार अली सहाब,मौलाना हसन रज़ा खान का़दरी,मौलाना रिजवान अहमद मिस्बाही सहाब, का़री मोहम्मद हुसैन रज़वी, का़री अब्दुल हकीम रज़वी, हाफिज अब्दुर्र रसूल क़ादरी, का़री मंसूर क़ादरी, मौलाना अब्दुल हमीद क़ादरी,का़री मोईनुद्दीन रज़वी, मौलाना बशीरुद्दीन रज़वी, मौलाना आमीर आक़ीब क़ादरी, हाफिज अल्ताफ क़ादरी, मौलाना आसिफ क़ादरी,हाफिज शाहरुख क़ादरी, हाफिज अब्दुल खालिक क़ादरी, हाफिज अज़हर क़ादरी, हाफिज करीम क़ादरी, मोहम्मद शब्बीर क़ादरी (पार्षद ) अकरम जाटु सहाब, हाजी सलीम पटेल, हाजी रियाज हुसैन,अशफाक सिगड़ (पार्षद) जा़हिद अहमद (गुड्डू) फ़राज़ शेख़, सय्यद अशफाक क़ाज़ी सहाब, आदील मंसूरी मोहम्मद सहाब आटो वाले और दीगर तमाम दिगर हज़रात मौजूद रहे