महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएँ
खंडवा.( जावेद एलजी ) 12 अप्रैल, 2025 – “नदी हमारी मां होती है” उक्त विचार नर्मदा नदी संरक्षण अभियान के जिला संयोजक यशदीप चौरे ने वक्ता के रूप में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खंडवा में कहे। उन्होंने कहा जिस प्रकार मां हमारा लालन-पालन करती है वैसे ही नदियां हमारे लिए मां स्वरूप में होती है। एप्को के जिला नोडल अधिकारी संदीप जोशी ने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले की समस्त शालाओं में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । ज़िला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी पी. एस. सोलंकी ने कहा कि जल संरक्षण करके भी हम पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं।कार्यक्रम में उन्होंने रेनवाटर हार्वेस्टिंग तथा बोरी बंधान के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी खंडवा श्रीमती कविता वर्मा ने जल स्रोतों के महत्व को बताया तथा एप्को की जिला मास्टर ट्रेनर संगीता सोनवाने ने प्रकृति और जल अभियान की महत्ता पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम माही राकेश द्वितीय परी पीयूष और तृतीय स्थान निकिता मनोज ने प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम सुनैना सुरेन्द्र,द्वितीय राधा उमाशंकर और तृतीय स्थान राघव प्रकाश ने प्राप्त किया।निबंध प्रतियोगिता में प्रथम इकरा नफीस,द्वितीय सुहानी गजेन्द्र और तृतीय स्थान साक्षी गुलाबचंद ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता यशदीप चौरे को शासकीय जिला ग्रन्थालय खंडवा की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।प्रतियोगिता में जिले के शासकीय और अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया व आभार संस्था प्राचार्य ज्योत्सना सोनी