चेक डेम में ग्रामीणों ने किया श्रमदान

 

खंडवा ( जावेद एलजी  )      9 अप्रैल, 2025 – जल गंगा संवर्धन अभियान 30 मार्च से 30 जून तक जिले में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है । जन अभियान परिषद के स मन्वयक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि विकासखंड पंधाना के ग्राम राजगढ़ में नवांकुर संस्था गौरांगी सेवा समिति जल कुँआ के द्वारा चेक डैम की साफ सफाई की गई और ग्रामीणों को जल के महत्व के बारे में बताया गया।इस दौरान विकासखंड समन्वयक, संस्था प्रभारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे