रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेन स्टोपेज पर पायलेट एवं लोको पायलेट का स्वागत किया l 

 
  1. बुरहानपुर( अत्ताउल्लाह खान। )                        नि.प्र.- रेलवे संघर्ष समिति एवं क्षेत्र के लोक प्रिय सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के अथक प्रयासों से जबलपुर पुणे साप्ताहिक ट्रेन का बुरहानपुर वासियों को स्टोपेज मिला l रविवार को ट्रेन बुरहानपुर स्टेशन पर रात्रि 10 बजे पहुची l सचिव रामकुमार अग्रवाल ने बताया की सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं रेलवे संघर्ष समिति ने ट्रेन के स्टॉप पर पायलेट एवं लोको पायलेट का समिति उपाध्यक्ष मंसूर सेवक द्वारा स्वागत सम्मान किया गया एवं समिति सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया l सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को इस स्टोपेज के लिए अध्यक्ष हमीदभाईसुपारीवाला एवं सह सचिव विवेक हकीम द्वारा बधाई प्रेषित की गई l उक्त ट्रेन के स्टोपेज पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा की राम नवमी पर प्रत्येक वर्ष 1 ट्रेन के स्टोपेज की कोशिश रहेगी l ट्रेन स्टोपेज अवसर पर मो. मर्चंट , तस्लीम मर्चंट , रजनी गट्टानी , अताउल्ला खान , प्रशांत तिवारी , रियाज अंसारी , डॉ.युसूफ खान एवं अन्य उपस्थित रहे l