खंडवा के थाना हरसूद क्षेत्र में छनेरा स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया है

 

 

*खंडवा जावेद एलजी              के थाना हरसूद क्षेत्र में देर रात 02 बजे ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल 21 वर्षीय युवक को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल।*

खंडवा के थाना हरसूद क्षेत्र में छनेरा स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया ह, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायºल-112/100 भोपाल में दिनाँक 04-04-2025 को रात्रि 02 बजे प्राप्त हुई।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल हरसूद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ सउनि छोटेलाल गौतम एवं पायलेट रोहित श्रीवास ने मौके पर पहुँचकर बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था ।

डायल 112/100 जवानों ने गंभीर रूप से घायल युवक को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर सिविल अस्पताल हरसूद में भर्ती करवाया । जहाँ घायल का उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी अनुसार पीड़ित युवक अजय जायसवाल पिता पतिराम जायसवाल उम्र 21 वर्ष निवासी खान कोर्ट सेमरी थाना इटवा जिला सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश का निवासी है जो अपने छोटे भाई के साथ कल्याण (मुंबई) से सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश की यात्रा कर रहा था।