खंडवा नगर निगम की राजस्व वसूली अभियान के तहत की गई कार्रवाई

Ñ

आज उपायुक्त श्री एस. आर. सितोले के नेतृत्व में राजस्व वसूली की कार्रवाई की गई। इस दौरान संपत्ति कर एवं दुकान किराए के बकायादारों पर सख्त कदम उठाए गए। कुछ बकायादारों ने तत्काल बकाया राशि जमा कर दी, जबकि कुछ स्थानों पर दुकानें सील करने और संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई।

*कुर्क वारंट के तहत की गई कार्रवाई:*

• सूरज पिता चुन्नीलाल (क्रेता: जितेंद्र राठौर) – ₹55,000 बकाया (रामनगर)

• शिवसिंह पिता कोमल सिंह तंवर – ₹2,17,000 बकाया (सनमती नगर)

• सुखराम नाथू – ₹48,620 बकाया (वार्ड 30, सनमती नगर)

*वसूली गई संपत्ति कर राशि:*

• रामदुलारी बाजपेई (जसवाड़ी मार्ग) – ₹81,370

• लीलाराम पंजुमन (पदम नगर) – ₹38,290

• राकेश ओझा (क्रेता: रेवा पिल्लई) – ₹19,870

• सतीश बंसीलाल (शांतिनिकेतन) – ₹15,930

• हाजी जमाल करीम हाजी (पदम कुंड मार्ग) – ₹26,820

• एजाज खान हकीम खान (पदम कुंड मार्ग) – ₹37,150

• (वार्ड नंबर 30 में वसूली की गई राशि)

इस अभियान में उपायुक्त महोदय, राजस्व अधिकारी श्री हरीश दुबे, प्रभारी राजस्व उप निरीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, एवं वार्ड मोहरिर श्री संजय लाड, कन्हैया यादव, तेजसिंह, प्रदीप चौहान उपस्थित रहे।

*नगर निगम की अपील*

नगर निगम बकायादारों से अपील करता है कि वे जल्द से जल्द अपने बकाया करों का भुगतान करें, ताकि प्रशासन को कठोर कार्रवाई न करनी पड़े। नियमित कर भुगतान से नगर विकास में सहयोग करें।