शहरी क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन जल प्रदाय व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक एवं औचक निरीक्षण

शहरी क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन जल प्रदाय व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु आज कलेक्टर कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव एवं कलेक्टर श्री ऋषभ गुप्ता उपस्थित रहे। बैठक में आगामी ग्रीष्मकाल के दौरान शहर में सुचारू जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
*बैठक के दौरान विश्वा कंपनी का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री देवेंद्र सिंह को निम्न निर्देश दिए गए:*
• पानी का दबाव (Pressure) और आपूर्ति (Supply) उचित एवं पर्याप्त होनी चाहिए।
• जल टंकियों का समय पर भराव सुनिश्चित किया जाए।
• पाइपलाइन क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए।
• विश्वा कंपनी के कर्मचारी नागरिकों की कॉल समय पर रिसीव करें।
यदि उपरोक्त में से किसी भी कारण से जल संकट उत्पन्न होता है, तो इसकी जिम्मेदारी श्री देवेंद्र सिंह की होगी, और उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।
इस अवसर पर महापौर एवं कलेक्टर के अतिरिक्त जल विभाग एमआईसी सदस्य श्री राजेश यादव, निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत सहित निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*सर्किट हाउस फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण*
बैठक के उपरांत महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, एमआईसी सदस्य एवं निगम आयुक्त सहित निगम अधिकारियों ने सर्किट हाउस फिल्टर प्लांट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल प्रदाय व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जल विभाग अध्यक्ष श्री राजेश यादव, निगम आयुक्त, कार्यपालन यंत्री जल विभाग श्री संजय शुक्ला, श्री राजेश गुप्ता एवं श्री प्रशांत पंचोरे उपस्थित रहे।