मुख्य बाजार की बदहाल सड़कों और नगर निगम की उदासीनता के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

नगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

रक्षाबंधन पर खंडवा आने वाली बहनों को मिली गड्डों वाली सड़कें और मटमैला पानी— “दीपक राठौर”

मुख्य बाजार की बदहाल सड़कों और नगर निगम की उदासीनता के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शननगर निगम के खिलाफ जमकर की नारेबाजीरक्षाबंधन पर खंडवा आने वाली बहनों को मिली गड्डों वाली सड़कें और मटमैला पानी— “दीपक राठौर”खण्डवा/21 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस पार्टी द्वारा बॉम्बे बाजार की मुख्य सड़कों की बदहाल स्थिति, जिसमें धूल से भरी और गड्ढों से युक्त सड़कों का प्रमुख स्थान है, के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में नगर निगम के भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के विरोध में जन आक्रोश भी दिखाई दिया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि सड़कों की दुर्दशा और नगर निगम की लापरवाही से शहरवासी परेशान हैं। उचित मरम्मत और सफाई के अभाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में प्रमुख रोड पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया है। नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लु राठौर ने कहा कि इस आंदोलन में सभी पीड़ित शहरवासियों,व्यापारियों एवं कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर अपनी आवाज़ उठाई है और प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की तत्काल मरम्मत और सफाई करवाई जाए, साथ ही नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की जाए।श्री राठौर ने कहा कि शहर में ना तो रोड़ सही है और ना ही पीने का पानी शुद्ध मिल पा रहा है खण्डवा में रक्षाबंधन पर्व पर आने वाली बहन,बेटियों को खण्डवा शहर में आने पर रोड़ के गड्ढे एवं मटमैला पानी मिला है।खण्डवा आकर वो बीमार हो गई है, पर नगर निगम को कोई फर्क नही पड़ रहा है।जब हम आम जनता और व्यापारियों की समस्या नगर निगम लेकर गए तो वहा कोई अधिकारी बात सुनने तक तो नही मिला महापौर और कमिश्नर के दरवाजों पर ताले मिले कोई अन्य अधिकारी भी जनता की समस्या सुनने को वहा नही मिला,नगर निगम टैक्स वसूली के लिए तो शिविर लगाती है पर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर क्यों नही लगाती,आखिर जनता अपनी समस्याओं को लेकर जाए तो जाए कहा। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लु राठौर,आलोक सिंह रावत,सुनील सकरगाये,अर्ष पाठक,जिला प्रवक्ता प्रेमांशु जैन,आसिम पटेल,शहजाद पवार,अब्दुल कादर, सागर पवार,वीरेंद्र गौतम,नरसिम्हा,रोशनाई सरपंच राज मोहन ढाकसे,रितेश मेलुन्दे,नासिर खान,मनोज मण्डलोई,अमित मिश्रा,अयान शेख,तारिक पटेल,मोइज खान,अरविंद कसेरा,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना तिवारी,शहर अध्यक्ष हेमलता पालिवाल,सुनीता सकगाये,मीनू मण्डलोई,शमिम सिद्दीक पटेल,प्रितेश जोशी,समीर खान,वामनराव जाधव,असलम,उदय सोनी, फरीद खान,रणधीर कैथवास,साकिर खान, शेलेंद वर्मा, नमेश बारे,अबरार खान,प्रीतेश जैनसहित कांग्रेसजन एवं पीड़ित जनता मौजूद थी।

खण्डवा/
21 अगस्त बुधवार को दोपहर 1 बजे कांग्रेस पार्टी द्वारा बॉम्बे बाजार की मुख्य सड़कों की बदहाल स्थिति, जिसमें धूल से भरी और गड्ढों से युक्त सड़कों का प्रमुख स्थान है, के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया गया। इस आंदोलन में नगर निगम के भ्रष्टाचार और निष्क्रियता के विरोध में जन आक्रोश भी दिखाई दिया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि सड़कों की दुर्दशा और नगर निगम की लापरवाही से शहरवासी परेशान हैं। उचित मरम्मत और सफाई के अभाव में कांग्रेस पार्टी द्वारा जनहित में प्रमुख रोड पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया है।
नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लु राठौर ने कहा कि इस आंदोलन में सभी पीड़ित शहरवासियों,व्यापारियों एवं कांग्रेस पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने शामिल होकर अपनी आवाज़ उठाई है और प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की तत्काल मरम्मत और सफाई करवाई जाए, साथ ही नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच की जाए।श्री राठौर ने कहा कि शहर में ना तो रोड़ सही है और ना ही पीने का पानी शुद्ध मिल पा रहा है खण्डवा में रक्षाबंधन पर्व पर आने वाली बहन,बेटियों को खण्डवा शहर में आने पर रोड़ के गड्ढे एवं मटमैला पानी मिला है।खण्डवा आकर वो बीमार हो गई है, पर नगर निगम को कोई फर्क नही पड़ रहा है।जब हम आम जनता और व्यापारियों की समस्या नगर निगम लेकर गए तो वहा कोई अधिकारी बात सुनने तक तो नही मिला महापौर और कमिश्नर के दरवाजों पर ताले मिले कोई अन्य अधिकारी भी जनता की समस्या सुनने को वहा नही मिला,नगर निगम टैक्स वसूली के लिए तो शिविर लगाती है पर जनता की समस्याओं को सुनने के लिए शिविर क्यों नही लगाती,आखिर जनता अपनी समस्याओं को लेकर जाए तो जाए कहा।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लु राठौर,आलोक सिंह रावत,सुनील सकरगाये,अर्ष पाठक,जिला प्रवक्ता प्रेमांशु जैन,आसिम पटेल,शहजाद पवार,अब्दुल कादर, सागर पवार,वीरेंद्र गौतम,नरसिम्हा,रोशनाई सरपंच राज मोहन ढाकसे,रितेश मेलुन्दे,नासिर खान,मनोज मण्डलोई,अमित मिश्रा,अयान शेख,तारिक पटेल,मोइज खान,अरविंद कसेरा,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना तिवारी,शहर अध्यक्ष हेमलता पालिवाल,सुनीता सकगाये,मीनू मण्डलोई,शमिम सिद्दीक पटेल,प्रितेश जोशी,समीर खान,वामनराव जाधव,असलम,उदय सोनी, फरीद खान,रणधीर कैथवास,साकिर खान, शेलेंद वर्मा, नमेश बारे,अबरार खान,प्रीतेश जैन
सहित कांग्रेसजन एवं पीड़ित जनता मौजूद थी।