आज कल टोटी चोर सक्रिय है, मोघट थाने के नजदीक चस्का पंजाबी ढाबा पर एक चोर ने वाश बेसिन तोड़ कर टोटी चोरी कर ली,

खंडवा जावेद एलजी    आज कल टोटी चोर सक्रिय है, मोघट थाने के नजदीक चस्का पंजाबी ढाबा पर एक चोर ने वाश बेसिन तोड़ कर टोटी चोरी कर ली आम तौर पर यह शुरू में छोटी मोटी चोरी करते है और साथ की रेकी करते है कि कुछ कार्यवाही होती है या नहीं ,फिर वहीं चोर बड़ी चोरी को अंजाम दे देते है

यह छोटे चोर पर अगर अंकुश नहीं लगाया गया तो हो सकता है कि कल को बड़ी चोरी को अंजाम दे दें

यह घटना सुबह 5 बजे के लगभग की है, जहां मोघट थाने से कुछ कदम दूरी पर स्थित चस्का ढाबा पर इस चोरी को अंजाम दिया, चोर इतना बेखौफ है कि वह खुले आम कैमरे की नजर के सामने बेसिन तोड़ कर टोटी चुरा ले गया ।

होटल संचालक दलजीत सिंह ने बताया की मौखिक रूप से पुलिस में सूचना दे दी थी रात्रि में बैठे ऐसे लोगों पर पुलिस को नजर रखना चाहिए आज तो टोटी चुरा के ले गए कल कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं ऐसे चोरों पर पुलिस को नजर रखना चाहिए