सद्भावना मंच व्दारा मनाया गया होली मिलन समारोह*

 

 

खंडवा.  जावेद एलजी        सद्भावना मंच द्वारा मंच कार्यालय में संस्थापक प्रमोद जैन की उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा एक दुसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। वही इस अवसर पर कराओके पर होली के गीतों एवं काव्य रचनाओं की सुंदर मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर श्री जैन ने कहा कि कामना है कि फागुन का ये रंगीन उत्सव आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लाएं, रूठा है कोई तो आज उसे मनाओ, आज तो सारी गलती भूल जाओ। खुशियों से ना हो कोई दूरी, हमेशा मीठी रहे आपकी बोली। इस दौरान संस्थापक प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ आशाराम पटेल,डॉ जगदीश चौरे,सुरेंद्र गीते, ओम पिल्ले, गणेश भावसार,योगेश गुजराती, अशोक परवानी,निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ,रजत सोनी,विष्णु अग्रवाल, महेश मूलचंदानी,अजय मंडलोई ,राधेश्याम शाक्य, ललित चौरे,प्रकाश कनारे, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि मौजूद थे।