*नगर निगम सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित*

खंडवा जावेद एलजी नगर निगम खंडवा के सभागार में आज उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले की अध्यक्षता में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान दिलाने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
*बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय एवं दिए गए निर्देश*
1. *हर वार्ड में कम से कम दो सड़कें विकसित की जाएं*
• बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो सड़कों का उन्नयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि स्वच्छता और सौंदर्यकरण के मानकों को बेहतर बनाया जा सके।
2. *सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन एवं पेंटिंग कार्य*
• प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबिन लगाने का निर्देश दिया गया।
• डस्टबिन के पास पेंटिंग कार्य कराया जाए, जिसमें नगर निगम (ULB) कोड अंकित करना अनिवार्य होगा।
3. *पब्लिक टॉयलेट में एग्जॉस्ट फैन की अनिवार्यता*
• नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों में एग्जॉस्ट फैन लगवाने के निर्देश दिए गए, जिससे स्वच्छता व वेंटिलेशन की समस्या को दूर किया जा सके।
4. *स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु औचक निरीक्षण*
• नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सर्वेक्षण के पूर्व औचक निरीक्षण करें, जिससे जनता से सीधे फीडबैक प्राप्त किया जा सके और जमीनी स्तर पर आवश्यक सुधार किए जा सकें।
5. *निर्माणाधीन स्थलों पर ग्रीन नेट अनिवार्य*
• नगर में सभी निर्माणाधीन स्थलों को ग्रीन नेट से कवर करना अनिवार्य किया गया है, जिससे निर्माण कार्यों के कारण फैलने वाली धूल को नियंत्रित किया जा सके और पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।
*खंडवा को स्वच्छता में शीर्ष स्थान दिलाने की अपील*
बैठक के अंत में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नगरवासियों से अपील की गई कि वे स्वच्छता मिशन को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। स्वच्छता केवल सरकारी प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें जनभागीदारी की भी अहम भूमिका होती है। नागरिकों से अनुरोध किया गया कि वे कचरा खुले में न फेंके, कचरा निस्तारण में नगर निगम के निर्देशों का पालन करें और स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में खंडवा को शीर्ष स्थान दिलाने में योगदान दें।
*बैठक में उपस्थित अधिकारी*
इस महत्वपूर्ण बैठक में उपायुक्त श्री एस.आर. सिटोले के अलावा कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय, श्रीमती वर्षा घिड़ोड़े, सहायक विधि अधिकारी श्री राकेश लालित, सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव खरे, प्रभारी बाजार अधिकारी श्री प्रकाश राजपूत सहित सभी झोन प्रभारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।
नगर निगम खंडवा द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम सभी नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करता है ताकि खंडवा को स्वच्छ, सुंदर और आदर्श शहर बनाया जा सके।