थाना जावर द्वारा उदघोषित सम्पत्ति सम्बन्धी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

 

थाना जावर, जिला– खण्डवा दिनांक 04.03.2024

खंडवा  जावेद एलजी

घटना का विवरण :- दिनाँक 17.11.2024 को फरियादी जगदीश पिता भगवानसिंह गढवाल जाति कोरी उम्र 29 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास जावर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 16.11.2024 की रात्रि में होटल में काम करने वाला नौकर परशराम पिता कुँवर सिंह बारेला निवासी अम्बाडा ने होटल की शटर का ताला तोडकर अन्दर रखी दो पेटियों में रखी नगदी कुल 29300/-रु चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जावर पर अपराध क्रं 322/24 धारा 331(4),306 भा.न्या.सं. का कायम कर विवेचना में है ।

विवेचना के दौरान आरोपी परशराम पिता कुँवर सिंह बारेला निवासी ग्राम अम्बाडा थाना खालवा की गिरफ्तारी हेतु हरसंभव प्रयास किए गए, फरार आरोपी परशराम पिता कुँवर सिंह जाति बारेला निवासी अम्बाडा की पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 3000/-रु ईनाम उदघोषणा की गई।

प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा के मार्गदर्शन मे थाना जावर की पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपी प्रकाश पिता कुँवर सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम अम्बाडा को मुखबिर सूचना पर छनेरा रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है। जिसे कल माननीय न्यायालय खंडवा के समक्ष पेश किया जावेगा।

सराहनीय भूमिका – निरी गंगाप्रसाद वर्मा, सहा उप निरी उमेश सिंह राजपूत, प्रआर 407 विरेन्द्र बडोले एवं आर पी एफ छनेरा सहा उप निरी श्रीकृष्ण बघेल की सराहनीय भूमिका रही।