खंडवा शहर के सनसनीखेज अंधे कत्ल का पर्दाफाश”

खंडवा जावेद एलजी       दिनांक 02.03.2025 को करिबन 17.00 बजे सुचनाकर्ता सरोजबाई पति सुरेश बारवे जाति बनाई उम्र 42 साल निवासी खाद श्याम बाबा मंदिर के पास रामनगर खंडवा के द्वारा सास कमला बाई की मृत्यु के संबंध सुचना दी। सुचना देहाती मर्ग मौके पर मर्ग कायम कर, उसल मर्ग कायम थाना कोतवाली खंडवा पर मर्ग कमांक 21/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। मर्ग पर पुलिस चौकी रामनगर उनि संतोष सांवले एवं स्टाफ के द्वारा सुचना तस्दीक मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली खंडवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय खंडवा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) खंडया मौक पर उपस्थित आये। मृतिका कमला बाई का शवं चार पाई पर मिला। मृतिका के गले पर नाखूनों के निशान एवं परिस्थितिजन्त साक्ष्य से हत्या की आशंका होने से हत्या की आशंका होने से, शव का शव पंचायतनामा कार्यवाही, एफएसएल टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर, साक्ष्य संकलित किये गये। बाद मृतिका का पीएम कराया गया। मृतिका की बहु सरोजबाई एवं पुत्र सुरेश के कथन लिये गये। कथनों एवं मौके से संकलित साक्ष्यों के आधार पर तथा घटना स्थल के परिस्थितिजन्य के आधार पर एवं मृतिका के गले पर आई चोटो के निशान के आधार पर मर्ग जांच पूर्ण कर थाना कोतवाली खंडवा पर अपराध कमांक 119/2025 धारा 103(1), 333 भा. न्यासं का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया। शहर में दिनदहाड़े हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर दिशा दिर्नेश पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली खंडवा पर निरीक्षक अशोक सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठीत की गई। अज्ञात आरोपी तलाश एवं पतारसी हेतु टीम द्वारा संदेही शैलेन्द्र पिता रणधीर सिंह चौहान उम्र 50 साल निवासी खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास, रामनगर खंडवा स्थाई निवासी साईनाथ बिल्डीग, बिरार, मुम्बई, महाराष्ट्र को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई। पुछताछ के दौरान आरोपी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि 8 दिन पूर्व मुंबई से अपने माता पिता के घर रामनगर खंडवा आया था। दिनांक 02.03.2025 को मकान मालकिन सरोज बाई तथा मेरी माँ बजार गये थे। कमलाबाई घर पर अकेली थी। मौका पाकर कमलाबाई के साथ बुरी नियत से गलत काम किया व उसका विरोध करने व चिल्लाने पर गला दबाकर हत्या करना स्वीकार किया। बाद आरोपी शैलेन्द्र चौहान को गिरफ्तार कर, साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी शैलेन्द्र पिता रणधीर सिंह चौहान उम्र 50 साल निवासी खाटू श्याम बाबा मंदिर के पास, रामनगर खंडवा स्थाई निवासी साईनाथ बिल्डीग, बिरार, मुंबई, महाराष्ट्र।

सराहनीय भूमिका:- थाना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह चौहान एवं उनकी टीम के उनि संतोष सांवले चौकी प्रभारी रामनगर खंडवा, उनि मनोज दवे, सउनि विनय राजपूत, प्र.आर. 544 श्रवण लौवंशी, प्र.आर. 159 इरशाद, प्र. आर. 572 कमल पचोले, प्र. आर. 79 लतेशपाल सिंह तोमर, प्र. आर. 222 अमित यादव, आर. 601 अनिल वछाने, आर 646 विनोद, आर. 625 विजय गेहलोद, म आर. 742 भारती, नगर सैनिक ललिता एवं सायबर सेल प्र. आर. जितेन्द्र राठौर, प्र. आर. विकम वर्मा सायबर सेल खंडवा तथा उनि गणेश पाटीदार फिगर प्रिंट शाखा वं आर. चंदन एफएसएल खंडवा का सराहनिय योगदान रहा है।