वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर वृद्धजनों हेतु विशेष स्वास्थ्य जांच निदान एवं उपचार शिविर सम्पन्न
खण्डवा 21 अगस्त, 2024 – रामनगर वॉर्ड के धनवंतरी नगर में स्थित श्री दादाजी वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 21 अगस्त को वृद्धजनों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच निदान एवं उपचार शिविर का आयोजन सिविल सर्जन डॉ. संजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में वरिष्ठ नागरिकों को उनके अधिकार और उनकी जरूरतों के प्रति जागरूकता फैलाना है।
यह दिवस सभी बुजुर्ग के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। भारत में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वरिष्ठ नागरिक माना जाता है, यह दिन उन समस्याओं को पहचानने के उद्देश्य से मनाया जाता है जिसका सामना एक बुजुर्ग व्यक्ति को बुढ़ापे में करना पड़ता है। वैसे तो वरिष्ठजनों का सम्मान हर दिन किया जाता है लेकिन इस खास दिवस पर उन्हें एहसास दिलाया जाता है कि वह हम पर बोझ नहीं है यह कहते हुए उन्होंने सभी के स्वस्थ जीवन, दीर्घायु होने की कामना की। उसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय खंडवा से कुमारी अनुपमा मुजाल्दे जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों की अध्यक्षता में सभी वरिष्ठ नागरिकों का शाल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया और सभी को फलों का वितरण भी किया गया। डॉ. संजय इंगले मनोरोग विशेषज्ञ, एवं डॉ. विशाल श्रीवास्तव एनसीडी नोडल ऑफिसर द्वारा उपस्थित सभी वृद्धजनों को बताया गया कि सभी को अपने स्वास्थ्य की अच्छे से देखभाल करना चाहिए। क्योंकि इस उम्र में मधुमेह, बीपी, दमा, हड्डी रोग एवं उससे जुड़ी अर्थराइटिस व अन्य बीमारियां जिसमें नेत्र रोग, मानसिक बीमारी, भूलने की बीमारी आदि कई समस्याएं होती हैं। इसीलिए समय पर बीमारी की पहचान होने से बीमारी पर जल्दी काबू पाया जा सकता है। क्योंकि इस अवस्था में शरीर की प्रतिरोधात्म क्षमता कम होने की वजह से बीमारी ठीक होने में समय लगता है, यह जानकारी देते हुए 16 वरिष्ठजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। नर्सिंग ऑफिसर नमिता डेविड एवं रामसिंह रावत द्वारा सभी वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, व अन्य जाँच कर उन्हें आवश्यकता अनुसार दवाइयां दी गई। डॉ. सृष्टितिला नरवारे फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा उपस्थित सभी वृद्धजनों को एक्सरसाइज करवाई गई। इस अवसर पर स्टाफ नर्स भारती नलावडे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे