सद्भावना मंच द्वारा चंद्रशेखर आजाद का मनाया गया शहादत दिवस
*भारत माता को स्वाधीन करानेवाले साधक थे चंद्रशेखर आजाद-श्री जैन*
खंडवा( जावेद एलज ) स्वतंत्रता संघर्ष में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भागीदारी महात्मा गांधी के आह्वान पर कांग्रेस द्वारा 1920 में शुरू किये गये अहिंसक असहयोग आंदोलन से शुरू हुई थी। गोरों की सत्ता को हिलाकर रख देने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन, सांडर्स वध और असेंबली बम विस्फोट जैसे बड़े क्रांतिकारी एक्शन उन्हीं के नेतृत्व में हुए। हमेशा अपने को आजाद बताया और आजाद ही रहे। आज सद्भावना मंच ऐसे भारत माता के बहादुर वीर सपुत्र झाबुआ मध्य प्रदेश के गौरव को शहादत दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहा है। उक्त उदगार सद्भावना मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रमोद जैन आनंद तोमर डॉ जगदीशचंद्र चौरे, सुरेंद्र गीते, एनक दवे, राधेश्याम शाक्य, गणेश भावसार, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित मंच सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए।