विधायक निवास पर महाशिवरात्रि पर्व पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं हवन अभिषेक का होगा आयोजन

 

मंगलवार को पार्थिव शिवलिंग स्थल की मिट्टी का गंगाजल से विधायक ने किया भूमि पूजन,

खंडवा (  जावेद एलजी

लजी )           प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे के शासकीय निवास एनवीडीए कॉलोनी में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ,एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल, के तहत पूरे जिले में भगवान भोलेनाथ की महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन, पूजा अर्चना कर मनाया जाएगा, देश के साधु संतों के साथ पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा भगवान भोलेनाथ के प्रति जो पूरे देश में धार्मिक जन जागृति की गई है उसका परिणाम है कि छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बुजुर्ग तक प्रतिदिन हाथों में लोटा लेकर भगवान भोले के मंदिर पहुंचकर दर्शन कर जल चढ़ा रहे हैं जगह-जगह शिव मंदिर का निर्माण किया जा रहा है भोले शिव के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है, महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र की सुख शांति एवं समृद्धि हेतु विधायक निवास पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ रुद्राभिषेक एवं विश्व में शांति एवं सभी के कल्याण के लिए हवन पूजन का आयोजन रखा गया है, आयोजित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य यजमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल होंगे, महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पार्थिव शिवलिंग निर्माण, दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक हवन अभिषेक के पश्चात फरियाली प्रसादी का वितरण किया जाएगा, सुनील जैन ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन पूर्व मंगलवार को खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने परिवार सहित पार्थिव शिवलिंग निर्माण स्थल की मिट्टी का भूमि पूजन गंगाजल और गोमूत्र से कर आरती की, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने सभी शिव भक्तों से आयोजित धार्मिक उत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया है। विधायक निवास पर पार्थिक शिवलिंग निर्माण के साथ रुद्राभिषेक एवं विश्व में शांति एवं सभी के कल्याण के लिए हवन पूजन का आयोजन रखा गया है, आयोजित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य यजमान सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल होंगे, महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक पार्थिक शिवलिंग निर्माण, दोपहर 12:00 बजे से 1:00 बजे तक हवन अभिषेक के पश्चात फरियाली प्रसादी का वितरण किया जाएगा, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने सभी शिव भक्तों से आयोजित धार्मिक उत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया है।