भोले की बारात के लिए दुकानदारों को पीले चांवल देकर आमंत्रित किया

खडवा जावेद एलजी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर 26 फरवरी बुधवार को निकलने वाली भोले की बारात में शामिल होने के लिए सोमवार शाम सिंधी समाज के युवाओं का प्रतिनिधिमंडल निकला और सभी व्यवसायों से निवेदन किया।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज के युवा शाम 6 बजे नगर पालिक पहुंचे और सभी को पीले चांवल दिए और हाथ जोड़कर निवेदन किया।जय रेवतानी,
किशोर चंदवानी,संजय सभनानी,प्रदीप कोटवानी,विनय मोटवानी,साधु लखानी,अनिल सभनानी,अजय विधानी,राजू वाधवा,काली सहजवानी,रवि खटवानी,अनिल सहजवानी,सोनू वाधवानी,विनोद मंगवानी,मेघराज चंदवानी,
कुंदन चेतवानी,साहिल मंगवानी,
हरीश आसवानी हरु,
रवि आसवानी आदि ने नगर निगम से यह अभियान प्रारंभ किया।नगर निगम, टाउनहॉल,बॉम्बे बाजार,रामगंज और बुधवारा के दुकानदारों को पीले चावल दिए और भोले की बारात के लिए आमंत्रित किया।दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर बारात में शामिल होने पर सहमति जताई और युवाओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।