*ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला खंडवा जनपद सभागार में आयोजित

 

 

भागदौड़ भरे जीवन में कुछ पल मौन रहकर भी आनंद की अनुभूति कर सकते हैं

डिप्टी कलेक्टर दीक्षा भगोरे

खंडवा:(-जावेद एलजी  )भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ छण मौन रहकर भी आनंद मिलता है।हम अपने कार्य को आनंदित रहकर करें। सकारात्मक सोच रखने से भी तनाव मुक्त रह सकते हैं। उक्त विचार डिप्टी कलेक्टर दीक्षा भगोरे ने अपने उद्बोधन में रखें।

मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय अल्प विराम कार्यशाला बुधवार 19फरवरी 2025 को खंडवा जनपद पंचायत सभागार में आयोजित की गई । जिसमें पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग के 60अधिकारी कर्मचारियों ने सहभागिता की। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा विभिन्न टूल्स के माध्यम से सकारात्मक जीवन जीने एवं तनाव मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ एक सुंदर प्रार्थना, इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना… से प्रारंभ की सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय नाम, बचपन का नाम, अभिरुचि के साथ रखा। राज्य आनंद संस्थान का परिचय विडियो फिल्म दिखाया, मास्टर ट्रेनर गणेश कानडे ने जीवन का लेखा जोखा सत्र लिया। मास्टर ट्रेनर नारायण फरकले ने फ्रीडम ग्लास विधि से स्वयं की जीवन में परिवर्तन की स्टोरी शेयर की। के बी मंसारे ने सी सी डी सत्र लिया। पुष्पा अटूट ने कष्ट देने वाली स्टोरी शेयर की, मनोरंजक गतिविधियां भी करवाई गई। गोलु पटेल, कामिनी वर्मा विक्रम सिंह मंडलोई, इंद्राणी प्रभारी, महेंद्र सिंह मंडलोई,आदि प्रतिभागियों ने भी अपने विचार रखे, कार्यक्रम में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों को डिप्टी कलेक्टर दीक्षा भगोरे बी डीओ गीतिका सोनी एवं मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए।

इस अवसर पर बीच -बीच में मनोरंजक गतिविधियां कराई गई। जिससे आनंदित होकर सभी का के चेहरे खिले उठें। इस अवसर पर शंकर फूलमाली, राजकुमार तंवर, आशीष चौहान, गेंदालाल पटेल, मोनिका मालाकार, महेंद्र चौहान, जयेश श्रीमाली,आदि उपस्थित थे।