*नवागत कलेक्टर ऋषव गुप्ता जी का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा किया गया आत्मीय अभिनंदन*
नवागत कलेक्टर महोदय आदरणीय ऋषव गुप्ता जी जिला खंडवा का आजाद अध्यापक शिक्षक संघ जिला शाखा खंडवा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय अभिनंदन किया गया आदरणीय कलेक्टर महोदय जी ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने एवं शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु प्रयास करने वाले ,उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत कर सम्मान करने की बात कही ,साथ ही आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान अवगत कराया कि शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु समस्त विद्यालयों में एल सी डी की सुविधा एवं विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था समुचित हो इस हेतु फर्नीचर की व्यवस्था पर भी विचार मंथन किया जा रहा है ।
उपस्थित प्रतिनिधि मंडल से चर्चा के दौरान आगामी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हेतु व्यापक तैयारी हेतु निर्देशित किया एवं महोदय द्वारा आवश्यक सहयोग की बात की।
प्रतिनिधि मंडल ने भी आश्वस्त किया कि आगामी समय में आयोजित परीक्षाओं में बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु शिक्षक कटिबद्ध है।
उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष
शिवनाथ प्रसाद मिश्र के साथ आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल में मनोज पटेल ,सत्यनारायण चौहान,दीपेंद्र परमार ,राजाराम त्रिपाठी,कैलाश वर्मा,सतीश वर्मा,नंद किशोर फरकले,सुखदेव पंवार,सीमा माली,अंजलि मिश्रा,अनुराधा तकझरे,शांतिलाल मंसोरे,बलिराम पंवार,सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित थे।