थाना नर्मदानगर द्वारा 05 माह से फरार 3000 रुपए के इनामी हत्या के प्रयास के आरोपी को सांगली (महाराष्ट्र) से किया गया गिरफ्तार
खंडवा। जावेद एलजी घटना का विवरण – दिनाँक 29.06.24 को थाना नर्मदानगर पर फरियादी सदाशिव पिता श्यामा जाति गुर्जर निवासी सकतापुर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि आरोपी कुंवर सिंग बरेला दुकान के पास आया और बोला कि मेरे पास एक देशी कट्टा है जिसमें एक साथ 100 छर्रे चल सकते है। इतना कहकर एक डिब्बी जैसा कारतूस कट्टे में भरा और हमारी तरफ करके फायर कर दिया , जिससे मुझे और मेरे साथियों को पैरों में छर्रे लगे है। कुंवर सिंग ने जान से मारने की नियत से हमारी तरफ कट्टा करके चला दिया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं 239/24 धारा 109(1),BNS एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र बोयट खंडवा द्वारा घटना दिनांक से फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे, जिस पर थाना प्रभारी नर्मदानगर के नेतृत्व में उप निरी सरोज मुवेल, asi महेश श्रीवास्तव, प्रा आरक्षक 16 जितेंद्र डोड के द्वारा साइबर सेल से तकनीकी सहयोग के आधार पर ग्राम खेराड़े वाँगी थाना कड़ेगाव जिला सांगली ( महाराष्ट) से आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा उक्त प्रकरण में 3000 रू. के ईनाम की उदघोषणा की गई थी।आरोपी कुंवर सिंग पिता साबलिया उम्र 36 साल निवासी शक्तापुर थाना नर्मदानगर को गिरफ्तार कर दिनांक 15.02.25 को माननीय न्यायालय खंडवा के यहाँ पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जिला जेल खंडवा भेज दिया गया।
सराहनीय भूमिका –थाना प्रभारी नर्मदानगर निरी. विकाश खींची, उप निरी. सरोज मुवेल, asi महेश श्रीवास्तव, प्र. आरक्षक 16 जितेंद्र डोडे एवं साइबर सेल खंडवा की सराहनीय भूमिका रही है।