सद्भावना मंच ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

 

खंडवा जावेद एलजी        आज के ही दिन 2019 में हुए आतंकी हमले में देश के 40 वीर जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर शहीद हो ग∞ए थे। इस घटना से प्रत्येक देशवासी का दिल दहल गया था। सद्भावना मंच द्वारा उन 40 वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए मोमबत्ती जलाकर तथा 2 मिनट का मौन रखकर उन शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते,ओम पिल्ले, डॉ आशाराम पटेल,डॉ जगदीश चौरे, देवेंद्र जैन, एन के दवे,सुनील सोमानी,गणेश भावसार,अर्जुन बंदेला,राजेश पोरपंथ, महेश मूलचंदानी,सुभाष मीणा, राधेश्याम शाक्य, तथा अन्य द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।