शहर में 80% स्थानों पर जल प्रदाय हुआ शुरू


खंडवा में पहला , दूसरा और तीसरा पंप क्रमशः 5 पीएम, 8.25 पीएम और 9.35 एएम पर चालू किया गया ।जिसके साथ शहर में लगभग 80 प्रतिशत से ज्यादा स्थानों में जल प्रदाय शुरू किया जा चुका है जैसे सर्किट हाउस से पीडब्ल्यूडी,शांति नगर, कृष्णकुंज, नारायण नगर, सौमित्र होटल, रणजीत होटल, वैकुंठ नगर , गौतम नगर के लिए , शाम 5 बजे पंप चालू होने पर बाहेती कॉलोनी, तापसी कॉलोनी, बाबा गली, गणेश तलाई, रविन्द्र नगर, पदमकुण्ड वार्ड, दुबे कॉलोनी, लाल चौकी, आदर्श नगर आदि एवं विजय नगर दीप श्री, देव श्री , गुलशन नगर, विद्या नगर विजय नगर , केशव नगर ,आजाद नगर , सेठी नगर , डाइट कॉलेज, जय नगर, सुभाष नगर, संडे मार्केट, कुंडलेश्वर वार्ड, शनि मंदिर और भी अन्य स्थानों पर जल प्रदाय शहर में 80% स्थानों पर जल प्रदाय हुआ शुरूशुरू किया जा चुका है।
एवम आनंद नगर स्थित किशोर नगर में अभी जल प्रदाय शुरू न होने से किशोर नगर सहित अन्य कुछ बचे हुए स्थानों पर टैंकरों द्वारा जल प्रदाय किया जा रहा है। और इन स्थानों पर भी संभवतः शाम तक जल प्रदाय शुरू हो जाएगा।