हरसूद खालवा क्षेत्र के सेल्दा माल में 125 करोड़ से 60 एकड़ में खेल प्रशाला बनवाएंगे विजय शाह

हरसूद खालवा क्षे त्र में खेल प्रतिभाएं तैयार करने के लिए 125 करोड़ का ट्राइबल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम बनवाएंगे विजय शाह,

राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में लगभग 11 खेल,खेल सकेंगे खिलाड़ी मंत्री श्री शाह ने किया भूमि का अवलोकन,

अजय योद्धा के रूप में आदिवासियों के दिलों में राज करने वाले मंत्री विजय शाह क्षेत्र का कर रहे हैं चौमुखी विकास,

खंडवा (जावेद एलजी ) हरसूद खालवा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, बिजली, पानी और सड़क की स्थिति सबसे बेहतर है। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक और मंत्री विजय शाह अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं सवारने का खोजने का काम शुरू कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से मिलकर 125 करोड़ की बड़ी योजना बना डाली है। फिलहाल में हरसूद विधायक विजय शाह आदिम जाति कल्याण मंत्री मध्यप्रदेश के हैं।विजय शाह हरसूद विधानसभा क्षेत्र के सेल्दा माल में राष्ट्रीय स्तर का ट्राइबल स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्लान कर रहे हैं, जो 11 प्रकार के खेलों से संबंधित रहेगा। इसमें खासकर वे आदिवासी प्रतिभाएं सवारी जाएंगी, जो एशियाड और ओलंपिक खेलों में परचम लहरा सकें। देश का नाम रोशन कर सकें। संभावना है कि यह स्टेडियम बनने के बाद ओलंपिक का एक खेल यहां खेला जा सके, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्र के विकास में नए-नए प्रयोग करने के लिए मंत्री विजय शाह मशहूर हैं। अपने क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लगभग 125 करोड रुपए का खेल प्रशाल अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेल्दामाल में लगभग 60 एकड़ जमीन पर निर्माण करवाने जा रहे हैं, जो संभवत प्रदेश का पहला खेल प्रसाल होगा, जहां एक ही स्थान पर एथलेटिक्स, बैडमिंटन, क्रिकेट, टेनिस, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, स्विमिंग पूल के माध्यम से तैराकी खिलाड़ी सीख सकेंगे। प्रदेश की ऐसी पहली आदिवासी हरसूद विधानसभा है जहां कांग्रेस के कार्यकाल में एक दूसरे गांव जाने के लिए सड़के नहीं थी। वर्षा काल में आवागमन बंद हो जाता था। कई गांव में बिजली नहीं थी। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का अभाव था।लेकिन जब से कुंवर विजयशाह मैं इस विधानसभा क्षेत्र की बागडोर संभाली शुरू वर्ष से ही विकास की गाड़ी का पहिया आगे बढ़ा। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हरशु विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा मंत्री कुंवर विजय शाह द्वारा प्रदान की गई। विकास का यह सिलसिला लगातार चल रहा है,

समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लगातार 35 वर्षों से इस विधानसभा में अजय योद्धा के रूप में क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से लगातार सात बार चुनाव जीत चुके हैं, उनके नेतृत्व में क्षेत्र में सड़कों का जाल, बिजली की व्यवस्थाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा में सुधार, हर घर जल योजना, कई गांव में आदिवासी छात्रावास, खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए स्टेडियम का निर्माण, चारखेड़ा में तितली पार्क जैसे अन्य कार्यों को लेकर हरसूद विधानसभा विकास में प्रदेश की एक नई पहचान बन चुका है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जाने के पूर्व मंत्री विजय शाह क्षेत्र के अधिकारी, पटवारी, आरआई के साथ ग्राम सेल्दामाल माल पहुंचे और बारीकी से जिस स्थान पर खेल स्टेडियम बनने जा रहा है उसे पूरी भूमिका निरीक्षण किया, पटवारी से भूमि के ताज देखें एवं बनने वाले स्टेडियम का नक्शा भी देखा एवं कई प्रकार के सुझाव संबंधित अधिकारियों को दिए, भूमि अवलोकन के समय मंत्री विजय शाह के साथ सांसद,महापौर प्रतिनिधि अमर यादव, प्रवक्ता सुनील जैन, संतोष सोनी, संतोष सिटोके, अजय श्रीवास्तव, कमल रघुवंशी, राम पंवार, साधू सिंह, नायब तहसीलदार अभय सीटोके, आर आई, पटवारी सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।