धनगांव से चोरी गया ट्रेक्टर जप्त, 02 आरोपियो को किया गया गिरफ्तार 

 

धनगांव पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर खरीदने वाले आरोपी को हमीरपुर उ.प्र.से किया गिरफ्तार

खंडवा, 09 फरवरी 2025

खंडवा( जावेद एलजी )    दिनांक 08.01.2025 को फरियादी अमरसिंह पिता बल्लु जाति गुर्जर उम्र 55 साल निवासी कालमुखी की रिपोर्ट पर थाना धनगांव पर अप क्र 08/2025 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया ।

मनोज कुमार राय पुलिस अधीक्ष्रक खण्डवा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष्रक ग्रामीण खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मूंदी श्री रविन्द्र बोयट के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरी राजेश ओहरिया द्वारा स्टाफ की सहायता से अप क्र 08/2025 धारा 303(2) बीएनएस मे मुखबिर सूचना, वीडियो फुटेज एवं सीडीआर के आधार पर आरोपी अकरम पिता अकबर खान उम्र 37 साल निवासी गणेश नगर खजराना इंदौर व तरूण पिता कैलाश मालवीय जाति सुतार उम्र 23 साल निवासी साल्या खेडा थाना हरसूद हाल राधाकृष्ण नगर गली नम्बर 2 बाण गंगा इंदौर को अभिरक्षा मे लेकर ट्रेक्टर चोरी के संबंध मे पूछताछ की गई जो आरोपियो द्वारा उक्त प्रकरण मे ट्रेक्टर को चोरी कर झांसी मे इमाम जाफर को 5 लाख रूपये मे सौदा कर बेचना स्वीकार किया एवं 1 लाख प्राप्त करना बताया इस संबंध मे दोनो आरोपियो के मेमो. लिये गये,मेमो मे बताये स्थानो से चोरी किये गये ट्रेक्टर को बेचने पर मिले रूपयो मे से खर्च करने के बाद बचे रूपये कुल 30700 रूपये जप्त कर उपरोक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के यहाँ पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया। मेमोरेण्डम के आधार पर ट्रेक्टर खरीदने वाले अरोपी इमाम जाफर पिता कुतुबुद्दीन मुसलमान उम्र 33 साल निवासी नदेहरा थाना ललपुरा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश की तलाश कर आरोपी इमाम जाफर के कब्जे से चोरी हुआ फार्मटेक कंपनी का नीले रंग का बिना नम्बर का ट्रेक्टर कीमती करीब 8 लाख रूपये का मां पिताम्बरा होटल के पास ग्वालियर रोड झांसी उत्तर प्रदेश से बरामद कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी तरूण मालवीय के विरूध्द थाना जावर मे अप क्र 308/23 धारा 379 भादवि, थाना खालवा मे अप क्र 79/23 धारा 379 भादवि, 453/23 धारा 379 भादवि, अप क्र 142/24 धारा 379 भादवि, अप क्र 160/24 धारा 379 भादवि थाना हरसुद मे अप क्र 255/23 धारा 379 भादवि, अप क्र 414/23 धारा 379 भादवि, अप क्र 155/24 धारा 395 भादवि, अप क्र 382/24 धारा 303(2)बीएनएस, अप क्र 606/24 धारा 296, 115(2), 333, 140(1), 351(3), 3(5) बीएनएस, थाना पिपलोद मे अप क्र 78/24 धारा 379 भादवि तथा आरोपी अकरम के विरूध्द थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास मे अप क्र 658/22 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबध्द है।

आरोपी तरूण के विरुद्ध थाना कोतवाली खण्डवा के अप क्र 496/24 धारा 303(2) बीएनएस मे 10,000/- रूपये तथा थाना हरसूद के अप. क्र. 606/24 धारा 296, 115(2), 333, 140(1), 351(3), 3(5) बीएनएस मे 10,000/- रूपये की इनाम इस प्रकार कुल 20,000 रूपये के ईनाम की उदघोषणा पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा की गई है।

 

सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी निरी. राजेश ओहरिया, उनि निर्मल कन्नौजे, सउनि रमेशचन्द्र गोयल, प्रआर 358 कृपाराम परिहार, आर 172 महादेव पाटीदार, आर 771 राहुल धाकड, आर 188 ओमप्रकाश, आर 147 बृजकिशोर, आर 158 बृजेश एवं प्रआर जितेन्द्र राठौर सायबर सेल खण्डवा, तथा उनि राजु पाटील, आर 697 उमेश, आर 589 योगेन्द्र थाना हरसूद की सराहनीय भूमिका रही है ।