दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने मिठाई बाँट मनाया जश्न*
खंडवा ज़ावेद एलजी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार और 27 साल बाद जीत की ख़ुशी में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन गंगराड़े ने जिला अधिवक्ता संघ के सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सभी वकीलों का मिठाई बाँटकर मुँह मीठा कराया। इस अवसर पर श्री गंगराड़े ने संबोधित कर बताया कि सालो बाद आज दिल्ली में भाजपा का वनवास खत्म हो चुका है और जिस प्रकार अहंकारी रावण का अंत हुआ था उसी प्रकार दिल्ली की जनता ने केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अहंकार झूठ फरेब भ्रष्टाचार का अंत कर दिया है। दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को अपनी झाड़ू लेकर दिल्ली से विदा कर भाजपा के विकास मॉडल का साथ दिया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविंद्र पाथरीकर, सचिव रजनीश सोनी,संजय जायसवाल,संतोष गौर,अभिषेक मालाकार,विनम्र गंगराड़े,प्रदीप शर्मा,पुष्पा गौर,श्वेता ठाकुर,डी.डी.आसवानी,कृष्णा मांडले,किरण तवर,गिरजा पवार,सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे