अध्यक्ष मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर का जन्मदिन मनाया 

बुरहानपुर से (अत्ताउल्लाह खान )आज सै, जुज़र अली जी म, प्र, मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर के जिला अध्यक्ष सै, जुज़र अली जी का जन्मदिन कार्यक्रम गुलशन ए अदब उर्दू लाइब्रेरी मंडी बाज़ार बुरहानपुर में सम्पन्न हुआ। उक्त जन्म दिवस के कार्यक्रम में उर्दू राब्ता कमेटी जिला बुरहानपुर के अध्यक्ष शाउर आशना जी के द्वारा इस शुभ अवसर पर पुष्प माला एवं मिठाई खिलाकर सै, जुज़र अली जी की दीर्घायु एवं सेहतयाबी की दुआऐ कर उन्हें बधाई समर्पित की गई।

इस अवसर पर म, प्र, मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर एवं उर्दू राब्ता कमेटी जिला बुरहानपुर के समाज सेवी एवं महा सचिव अता उल्ला खान,मसूद रियाज़ अंसारी, अज़हर हुसैन अंसारी,शायर ताज मोहम्मद ताज,‌लेखक मो,रफीक साहब, इत्यादि उपस्थित थे सभी उपस्थितगण द्वारा जुजर अली जी को पुष्पमाला पहना कर जन्म दिवस की बधाई दी गई और शुभकामनाएं समर्पित की गई।