सी एम राइस शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छैगांवमाखन में करियर मेला आयोजित हुआ
खंडवा (जावेद एलजी) शासन के निर्देशानुसार दिनांक 30/01/2025 को सभी हायर सेकेंडरी शालाओं में करियर मेले का आयोजन किया गया इसी तारतम्य में सी एम राइस छैगांव माखन में भी उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया ,विभिन्न विषयों के विषय विशेषज्ञों ने विज्ञान ,वाणिज्य ,गणित,कला ,कृषि , आई टी,हेल्थ केयर,कंप्यूटर,संकाय सहित अंग्रेजी , हिंदी एवं अन्य भाषाओं के ज्ञान डिग्री हासिल करने के उपरांत किस क्षेत्र में जाया जा सकता है इत्यादि संकाय की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
उक्त अवसर पर जिले से से श्रीमती संगीता सोनवाने ( एडीपीसी रमसा) द्वारा इस प्रकार के मेंले आयोजित करने पर खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थियों को अपने भविष्य के प्रति सजग रहने की हिदायत देते हुए,
कक्षा 11वी में
सही समय पर सही विषय का चयन करने की सलाह दी ।अपने रुचि को ध्यान में रखकर करियर का चयन करना उपयुक्त रहता है ।
वही विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरभि शर्मा द्वारा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए करियर मेले में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की विषय विशेषज्ञों द्वारा बताई गई बातों को नोट करे और करियर विकल्प चयन में रुचि ,शिक्षा एवं कौशल का ध्यान रखे।
शाला के प्राचार्य सरोज जोशी द्वारा भी विद्यार्थियों को उनके करियर का चयन करते हुए विशिष्ट लक्ष्य का निर्धारण करने की बात कही ।
वही प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट नेटलिंक खंडवा के संचालक ने विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विभिन्न विकल्पों की चर्चा करते हुए ,कंप्यूटर का ज्ञान आज के समय में कितना महत्वपूर्ण है इस पर प्रकाश डाला। शासकीय हाई स्कूल सिरसौद में
प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदस्थ शिवनाथ प्रसाद मिश्र द्वारा विद्यार्थियों को अवगत कराया की छोटे छोटे टारगेट को पूर्ण करते हुए मुख्य लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है इसके लिए सबसे पहले विद्यार्थी अपनी ताकत ,कमजोरी ,अवसर और चुनौतियों का आकलन करे फिर ऐसे लक्ष्य का निर्धारण करे जो वास्तविक हो ,,मापनीय हो ,पहुंच के भीतर हो ,विशिष्ट हो और समय सीमा में पूर्ण किया जा सके ऐसे लक्ष्य का निर्धारण करे।
उक्त मेले में सी एम राइस विद्यालय के कक्षा 10 एवं 12 वी के विद्यार्थियों के अतिरिक्त शासकीय हाई स्कूल सिरसौद ,शासकीय हाई स्कूल मिर्जापुर भोंडवा,शासकीय हाई स्कूल आवल्या के कक्षा 10 वी के विद्यार्थी सम्मिलित हुए ।
विद्यार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था रखी गई थी।उक्त अवसर पर राजेश भंगले ए पी सी रमसा , शिक्षक इंद्रजीत सिंह राजावत , फत्तू मसानी , विनोद चोयल,सुनील निंबोले,नीतू सैनी,रोशनी वर्मा ,रानू मालवीय, सुनिता चौरसिया एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन शिवनाथ प्रसाद मिश्र एवं आभार अजय पालीवाल ने ज्ञापित किया ।