जिले का विकास नए उद्योग स्थापित करके किया जा सकता है, जिससे बेरोजगारों को रोजगार में मिलेगा, ,कलेक्टर श्री गुप्ता,

आईटीआई द्वारा आयोजित इंडस्ट्रीज कंसल्टेशन कार्यशाला संपन्न,

खंडवा।(। जावेद एलजी ) कौशल विकास संचालनालय के निर्देशानुसार 31 जनवरी शुक्रवार को चार जिलों क्रमशः खण्डवा, खरगोन बुरहानपुर एवं धार की “इण्डस्ट्रीज कन्सलटेशन कार्यशाला” सुनिल

बसंल अध्यक्ष पूर्व निमाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज खण्डवा की अध्यक्षता तथा कैलाश अग्रवाल अध्यक्ष खरगोन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज खरगोन के मुख्य आतिथ्य एवं गुरमीतसिंह उबेजा, संतोष गुप्ता व कलेक्टर श्री गुप्ता खण्डवा के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार को लेकर कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है उसी कड़ी में आयोजित कार्यशाला में जिसमें चारों जिलों के शासकीय आईटीआई के प्राचार्य तथा टीपीओ सम्मिलित हुए,कौशल विकास संचालनालय भोपाल से आए प्रशांत छिरोलिया द्वारा विभाग की गतिविधियों तथा योजना का प्रस्तुतिकरण दिया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य आईटीआई में दिये जा रहे, प्रशिक्षण तथा इण्डस्ट्री की आवश्यकता के मध्य समन्वय स्थापित कर मांग के अनुसार आईटीआई में प्रशिक्षण एवं मशीनरी में बदलाव के संबंध में जानकारी का आदान प्रदान करना था। कार्यशाला में उद्योगपतियों द्वारा वर्तमान में उद्योगों की आधुनिक कार्यप्राणाली तथा मशीनों का आईटीआई केप्रशिक्षकों एवं प्रशिक्षणार्थियों को इण्डस्ट्री विजिट कराकर उसी अनुरूप आईटीआई सिलेबस में परिवर्तन या लघु अवधि प्रशिक्षण कराने का सुझाव दिया गया साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को स्वयं

का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रेरित करने पर जोर दिया गया। खण्डवा जिले के कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा उद्योगपतियों से अत्याधुनिक तकनीकी को अपनाते हुए अपने उद्योग का उत्पादन बढाने तथा अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने हेतु सुझाव दिया गया एवं आधुनिक

तकनीक का उपयोग कर समय के साथ निमाड क्षेत्र को अग्रणी बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने उद्योग क्षेत्र में नये उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उद्योग स्थापित

कराने हेतु व्यापक प्रयास करने पर बल दिया। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील बंसल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय उद्योगों की आवश्यकता एवं जरूरत के अनुसार आईटीआई में युवाओं को ट्रेनिंग दी जावे ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिले एवं पलायन भी रुके एवं स्थानीय उद्योगों को भी यहां पर स्किल्ड एवं प्रशिक्षित कर्मचारी मिल सके, युवाओं को स्थानीय व्यावसायिक प्रतिष्ठान एवं उद्योगों का भ्रमण कराया जाए,उन्हें वहां की आवश्यकता के अनुसार प्रशिक्षित प्रशिक्षण दिया जाए, भ्रमण करने पर करने पर युवाओं को मशीनरी एवं प्रतिष्ठा देखने का मौका मिलेगा ताकि वह अपना मन उस दिशा में प्रशिक्षण के लिए बना सके, कार्यशाला अतिथिगण गुरमीत सिंह उबेजा,सुनील गुप्ता, कैलाश अग्रवाल ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में उद्योग जगत से पंकज मूंदडा,नरेश मित्तल, मनीष अग्रवाल, गोवर्धन गोलानी एवं श्री विकास मित्तल एवं समाजसेवी सुनील जैन उपस्थित रहे। सभी अतिथियों एवं कलेक्टर महोदय को संस्था प्राचार्य जीपी तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक-एक पौधा भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन कुशवाह, प्रशिक्षण अधिकारी एवं आभार श्री जीपी तिवारी प्राचार्य आईटीआई खण्डवा द्वारा किया गया।