जावर पुलिस एवं वन विभाग द्वारा अवैध सागौन लकडी की गई जप्त
खंडवा,( जावेद एलजी )
घटना का विवरण – दिनाँक 26.01.2025 को जिले के वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर थाना जावर पुलिस एवं फारेस्ट रेंज छनेरा की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये ग्राम पेठिया में सादिक पिता अजीज खान निवासी ग्राम पेठिया मछौंडी रैय्यत के घर एवं बाडे से अवैध सागौन की लकडी चीरान एवं लठ्ठे कीमती करीबन 1,00,000/-रु (एक लाख रुपये) की जप्त कर फारेस्ट रेंज छनेरा द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी जावर निरी गंगाप्रसाद वर्मा, उप निरी राजेन्द्र राठौर, प्रधान आरक्षक 523 नरेन्द्र सिंह गुर्जर एवं फारेस्ट रेंज छनेरा की टीम की सराहनीय भूमिका रही।